अफगानिस्तान के पक्तिका में पाकिस्तान ने कायरतापूर्ण हमला करते हुए एयर स्ट्राइक की. इसके चलते अफगानिस्तान के कयी मासूम लोग मारे गए, जिसमें अफगानिस्तान के तीन क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल हैं. बीसीसीआई ने अब इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए अफगानिस्तान के साथ एकजुटता से खड़ा रहने का संदेश दिया है. इतना ही नहीं बोर्ड ने पाकिस्तान के हमले को कायरतापूर्ण करार दिया और लताड़ भी लगाई.
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान के साथ खड़ा बीसीसीआई
बीसीसीआई ने अफगानिस्तान में होने वाले अटैक पर पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए एक नोट जारी किया. इसमें बीसीसीआई ने लिखा कि तीन युवा अफगान क्रिकेटर कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की दुखद मौत पर भारतीय बोर्ड गहरा दुख व्यक्त करता है. बीसीसीआई इस गहरे दुख की घड़ी में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट जगत और दिवंगत खिलाड़ियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है. निर्दोष लोगों, खासकर होनहार खिलाड़ियों की जान जाना बेहद दुखद और चिंता का सबब है. जबकि बोर्ड ने आगे पाकिस्तान के अटैक को कायरता भरा कदम भी करार दिया.
अफगानिस्तान बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. इस कड़ी में ही पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान के उन इलाको को टारगेट किया जहां पर आम नागरिक रहते थे. इसके चलते ही तीन अफ़गान क्रिकेटर्स की मौत हुयी तो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फौरन कड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई नेशन टी20 सीरीज में खेलने से मना कर दिया. पाकिस्तानी अटैक मे जान गंवाने वाले तीनों प्लेयर क्लब लेवल के थे और मैच खेलने के बाद घर जा रहे थे. तभी बमबारी मे उनकी जान चली गई.
कब और कहां होनी थी ट्राई सीरीज ?
पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाली ट्राई नेशन सीरीज अगले माह नवंबर में खेली जानी थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसकी मेजबानी कर रहा था और रावलपिंडी व लाहौर में मैच होने थे. इस सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होनी थी और फाइनल 29 नवंबर को खेला जाना था. लेकिन अफगानिस्तान ने नाम वापस लेकर पाकिस्तान क्रिकेट को तगड़ा झटका दिया.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में जमकर गरजा बल्ला, 53 की धांसू औसत से जानिए ODI में कितने रन बरसाए?
ADVERTISEMENT