'मुझे वनडे की कप्‍तानी भी मिल सकती थी, अब भी मौका नहीं गया', सूर्यकुमार यादव ने बताई अपनी दिली इच्‍छा, फिर से कोशिश करने की कही बात

सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में कमाल की कप्‍तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2025 जीता.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 37 मैच खेले हैं.

वह 2023 के बाद से भारत के लिए वनडे मैच नहीं खेले.

सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी में भारत ने हाल में पाकिस्‍तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था. वह बतौर खिलाड़ी पहले ही टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 जीत चुके हैं. उनका मानना है कि अगर चीजें उनके अनुकूल होतीं और उन्हें 50 ओवर के फॉर्मेट में ज़्यादा मौके मिलते तो वह वनडे में भी भारत की कप्तानी कर सकते थे  रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई और अब वह वनडे में भी भारत की कप्तानी करेंगे. 

एशिया कप में पाकिस्‍तान से हाथ ना मिलाने का किसका था फैसला? सूर्या का खुलासा

वनडे कप्‍तानी को लेकर क्‍या बोले सूर्या?


वनडे कप्तान के रूप में गिल का पहला असाइनमेंट 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज होगी. एक पॉडकास्‍ट में सूर्या का कहना है कि अगर उन्‍होंने वनडे में भी अच्‍छा किया होता तो शायद वह वनडे के भी कप्‍तान बन सकते थे. उन्‍होंने कहा-

अब मैं सोचता हूं कि अगर मैंने वनडे फॉर्मेट में अच्छा किया होता, जैसे अभी टी20 कप्तानी चल रही है, वनडे कप्तानी भी मिल सकती थी. मैं अभी सोच रहा हूं. पहले नहीं सोचता था, क्योंकि फॉर्मेट 30 ओवर और थोड़ा लंबा है. गेंद का रंग भी वही है. जर्सी भी लगभग समान है. मैं अभी भी कोशिश करूंगा. मैं 100 प्रतिशत करूंगा.  अब मुझे लगता है कि अगर मैंने वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया होता जैसे कि अब टी20 कप्तानी चल रही है तो मैं अभी इसके बारे में सोच रहा हूं,क्योंकि फॉर्मेट 30 ओवर और थोड़ा लंबा है. 


उन्‍होंने आगे कहा कि जब वो घर पर रहते हैं तो पत्‍नी से यही बात करते हैं कि अगर वनडे उनका अच्छा हो गया होता तो नहीं पता होता. रोहित शर्मा वनडे कप्तानी से रिटायर होंगे, उसके बाद कौन लीड करेगा? अगर आप अच्छा कर रहे हों, तो आप एक अच्छे दावेदार हो सकते हैं. 

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए वनडे में कब डेब्‍यू किया था?

सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. 

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए कितने वनडे मैच खेले हैं?

सूर्यकुमार ने भारत के लिए 37 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 105.02 की स्‍ट्राइक रेट और 25.76 की औसत से 773 रन बनाए. 

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए पिछला वनडे मैच कब खेला था?

सूर्यकुमार ने भारत के लिए पिछला वनडे मैच साल 2023 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share