शमी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर रहने पर अजीत अगरकर को फिर से घेरा, कहा - जो बोलना है बोलो मैं...

शमी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर रहने पर अजीत अगरकर को फिर से घेरा, कहा - जो बोलना है बोलो मैं...
टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं मोहम्मद शमी (Photo: ITG)

Story Highlights:

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं शमी

शमी ने फिर से अजीत अगरकर को सुनाया

भारत के लिए इसी साल मार्च माह में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले मोहम्मद शमी अब टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल 2025 सीजन में गेंदबाज करने के बाद शमी अब घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी भी खेल रहे हैं. जबकि इससे पहले दलीप ट्रॉफी भी खेली. लेकिन उनके और अजीत अगरकर के बीच अब फिटनेस को लेकर जंग छिड़ गई है. शमी जहां खुद को फिट बताया रहे हैं तो सेलेक्टर अजीत अगरकर उनको फिट मानने को तैयार नहीं हैं.

अगर शमी यहां होता तो मैं जवाब देता. वो फिट है तो फिर शमी की तरह गेंदबाजी क्यों नहीं कर रहा है. पिछले छह से आठ महीनों में मेरी उससे कई बार बातचीत हुई है. हमें जहां तक पता चला कि वो फिट नहीं है और इंग्लैंड दौरे के समय भी वो फिट नहीं था.

शमी ने पहले और अब क्या कहा ?

शमी का चयन जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए नहीं हुआ तो उन्होंने दावा किया था कि वो फिट हैं और बार-बार वो किसी को अपनी फिटनेस की जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि ये उनका काम नहीं हैं. शामी से जब अजीत अगरकर के इस बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन के अंत के बाद कहा कि जिसको जो बोलना है बोलने दो. आप सभी ने देखा है कि मैंने कैसी गेंदबाज़ी की और ये सब आपकी आंखों के सामने है.

एक साल से अधिक समय तक क्यों क्रिकेट नहीं खेले शमी ?

शमी की बात करें तो साल 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल मे जब टीम इंडिया हारी तो उसके बाद शमी के एंकल मे इंजरी निकलकर सामने आई थी. शमी ने एंकल की सर्जरी करवाई तो रिहैब के दौरान उनके घुटने में भी समस्या आ गई थी. इसके चलते शमी एक साल से अधिक समय के लिए क्रिकेट से दूर रहे और अब लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं.

विराट कोहली-रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? अगरकर ने कहा - दो साल...

रोहित शर्मा-विराट कोहली ने टेस्ट से क्यों लिया संन्यास? अजीत अगरकर ने खोला राज