PAK vs ENG : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज सात अक्टूबर से होना है. बांग्लादेश के खिलाफ घर में बुरी तरह हार के बाद अब शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के सामने जीत का स्वाद चखने उतरेगी. लेकिन पिछले तीन साल से घर में टेस्ट जीत को तरसती पाकिस्तान टीम को अब इंग्लैंड के 'बैजबॉल' से निपटना होगा. जिसके लिए पाकिस्तान टेस्ट टीम के बल्लेबाज साउद शकील ने मास्टर प्लान बताया.
ADVERTISEMENT
साउद शकील ने बताया मास्टर प्लान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम के टेस्ट बल्लेबाज साउद शकील ने उनके बैजबॉल अंदाज को लेकर कहा,
हम क्रिकेट खेलने के किसी को फॉलो नहीं करते हैं और हमारा पूरा फोकस कंडीशन के हिसाब से खेलना होता है. जिससे टीम में फ्लेक्सिबिलिटी रहती है. इंग्लैंड के खेलने के स्टाइल के आधार पर प्लान हमेशा मौके पर ही बनाया जाता है. यहां के मौसम और पिच के आधार पर रिवर्स स्विंग गेम में काफी अहम रोल अदा कर सकती है. अगर उनकी टीम अटैक करके खेलती है तो हम भी उन्हें गलतियां करने देंगे और यही हमारे लिए बेहतर होगा.
शकील ने आगे बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में मिलने वाली हार का जिम्मेदार बल्लेबाजों को ठहराते हुए कहा,
हम समय-समय पर बल्लेबाजी में संघर्ष करते रहे हैं और अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. ये चिंता का विषय है. जो पिछली सीरीज खत्म हो चुकी है, वह अब अतीत की बात हो गई है. बेशक हमने वहां अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन हमारा फोकस हमेशा आगे बढ़ना है.
इंग्लैंड से मुल्तान में होगा पाकिस्तान का सामना
पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश ने पहली बार उसके घर में न सिर्फ किसी टेस्ट मैच में हराया. बल्कि रावलपिंडी के मैदाने में लगातार दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह धूल चटाई. बांग्लादेश से दो टेस्ट मैचों में हार के चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अब पाकिस्तान की टीम मुल्तान के मैदान में सात अक्टूबर से खेले जाने वाले मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी.