आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज अब 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होना है. इस तरह वर्ल्ड कप के आगाज से ठीक 24 घंटे पहले बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान (Pakistan Team) टीम को उनके देश से एक ख़ास संदेश आया है. जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीज जका अशरफ ने कहा कि किसी से घबराना नहीं बल्कि ट्रॉफी को लेकर आना है.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
पीसीबी चीफ जका अशरफ ने क्या कहा ?
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम इन दिनों हैदराबाद में है. जहां पर न्यूजीलैंड और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दोनों वार्मअप मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए जका अशरफ ने ख़ास संदेश दे डाला है. अशरफ ने पाकिस्तान क्रिकेट के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा कि मेरी सभी दुआएं पाकिस्तान की टीम के साथ हैं. मैं अपनी टीम को कहना चाहूंगा कि सभी डटकर खेले और किसी से घबराने की जरूरत नहीं है. पाकिस्तान के लिए पूरी टीम ट्रॉफी लेकर वतन वापस लौटे. हार-जीत की फ़िक्र किए बिना मैदान में डटकर खेले और पूरी कौम आपके साथ है.
14 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
भारत में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला जहां साल 2019 की विजेता इंग्लैंड और रनरअप न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. वहीं इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला वर्ल्ड कप के दौरान 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-