ENG vs SA: जॉस बटलर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, इंग्लैंड में बेन स्टोक्स की एंट्री तो अफ्रीकी टीम से बावुमा बाहर, जानें प्लेइंग 11

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम जीत की तलाश में हैं. दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी. ऐसे में जो टीम हारेगी उसके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो सकती है.

Profile

SportsTak

इंग्लैंड ने जीता टॉस

इंग्लैंड ने जीता टॉस

Highlights:

इंग्लैंड अपना पिछला मुकाबला हारकर मैदान पर उतरी हैसाउथ अफ्रीका को भी नीदरलैंड्स ने हराया थाबेन स्टोक्स की एंट्री हुई है लेकिन अफ्रीकी टीम से बावुमा बाहर हैं.

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका दो ऐसी टीमें हैं जिन्हें अपनी आखिरी हार से बड़ा झटका लगा है. ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की तलाश में हैं. वानखेड़े के मैदान पर दोनों टक्कर के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमों के पास धांसू खिलाड़ियों की सूची है जो अकेले दम पर खेल पलट सकते हैं. इंग्लैंड को अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान से हार मिली थी. जबकि साउथ अफ्रीका को नेदरलैंड्स ने धूल चटाई थी. इंग्लैंड की टीम ने तीन बदलाव किए हैं. बेन स्टोक्स की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है जबकि डेविड विली और गस एटकिंसन को भी मौका मिला है. वहीं अफ्रीकी टीम में कप्तान टेम्बा बावुमा बाहर हैं. बावुमा चोटिल हैं, ऐसे में उनकी जगह एडन मार्करम को कप्तानी मिली है.
 

दोनों ही टीमें अपना चौथा चौथा मुकाबला खेलने जा रही हैं. हालांकि अब तक दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई हैं. इंग्लैंड की टीम ने 3 मैचों में 2 पाइंट्स हासिल किए हैं और टीम छठे पायदान पर है जबकि साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों में 4 पाइंट्स हासिल किए हैं और टीम तीसरे पायदान पर है.

 

हेड टू हेड


इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक विश्व कप में कुल 7 मैच खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में रही है. इंग्लैंड ने 4 बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की है, जबकि साउथ अफ्रीका ने 3 बार इंग्लैंड को हराया है. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने एक दूसरे के खिलाफ 69 वनडे मैच खेले हैं. प्रोटियाज ने इनमें से 33 मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने 30 जीते हैं जबकि पांच का कोई नतीजा नहीं निकला.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:


दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरी क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, जेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

 

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, रीस टॉपली
 

ये भी पढ़ें :- 

 

कोहली-केएल राहुल के बाल काटने वाले ने करवाई थी पाकिस्‍तान बल्‍लेबाजों को नेट्स में प्रैक्टिस, कहा- ट्रेनिंग में प्‍लेयर्स मजाक करते थे

'IND vs PAK मैच में रोहित शर्मा ने दिल-दिल पाकिस्‍तान बजाने से DJ को किया था मना', पूर्व इंग्लिश कप्‍तान का हैरान करने वाला बयान

'क्या मैं पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं कह सकता', पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच में पुलिस और फैंस के बीच हुआ बड़ा बवाल, Video आया सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share