पूरी दुनियाभर के फैंस के जरिए की गई वोटिंग के बाद आखिरकार आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए नए मैस्कॉट पर से पर्दा उठा दिया है. इन मैस्कॉट को वर्ल्ड कप 2023 में हर जगह देखा जाएगा. दुनियाभर फैंस जब स्टेडियम में मैच देखने आएंगे तो वो इन मैस्कॉट को हर स्टेडियम के भीतर देख पाएंगे.
ADVERTISEMENT
बता दें कि आईसीसी ने इन दोनों मैस्कॉट का खुलासा इसी साल अगस्त में किया था और इसके बाद फैंस से उनके नाम को लेकर वोटिंग करवाई गई थी. अंत में इन दोनों के नाम को ब्लेज और टोंक के रूप में फाइनल किया गया है.
कौन है ब्लेज?
ब्लेज एक महिला मैस्कॉट है जो काफी तेज गेंद फेंकती है और बल्लेबाजों को चौंका देती है. वो काफी तेज है और एकदम सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करती है. वो काफी ज्यादा फोकस रहती है. उसके पास एक बेल्ट है जिसपर 6 तरह के क्रिकेट पावर है. हर पावर को क्रिकेट मैच के दौरान कभी भी बदला जा सकता है.
टोंक की ताकत
वहीं टोंक एक पुरुष मैस्कॉट है जो काफी कूल है. वो बल्लेबाजी में चैंपियन है. उसके बाद कई तरह के शॉट्स हैं जिसे देख फैंस भी चौंक जाते हैं. वो अपनी पावर से कई कमाल के शॉट्स लगाता है. उसके पास काफी मजबूत बल्ला है जिसपर शॉट लगते ही गेंद बिजली की रफ्तार से बाउंड्री पार जाती है.
बता दें कि 5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. मैस्कॉट को स्टेडियम के भीतर देखा जाएगा. वहीं फैन पार्क में भी ये खूब रंग जमाएंगे. वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन 10 स्टेडियम में किया जाएगा और ये टूर्नामेंट 19 नवंबर को खत्म होगा. फाइनल मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
ODI World Cup में गरजेगा रोहित शर्मा का बल्ला, छक्के- शतकों के साथ ध्वस्त कर सकते हैं ये 5 सबसे बडे़ रिकॉर्ड