वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सुपर संडे होने जा रहा है. पहली बार उन दो टीमों के बीच टक्कर होने जा रही है जिन्हें अब तक टूर्नामेंट में हार नहीं मिली है. हम भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले की बात कर रहे हैं. पाइंट्स टेबल में दोनों ही टीमें पहले और दूसरे नंबर पर हैं. धर्मसाला में पहाड़ों के बीच भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी. ऐसे में जो टीम जीतेगी उससे ये साबित हो जाएगी कि इस वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत टीम कौन है.
ADVERTISEMENT
8 पाइंट्स और +1.923 रन रेट के साथ न्यूजीलैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टॉप पर है. वहीं 8 पाइंट्स और +1.659 नेट रन रेट के साथ टीम इंडिया दूसरे पायदान पर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम टॉप पर पहुंच सकती है. लेकिन ये जंग आसान नहीं होने वाली है.
इतिहास ने हमेशा ही न्यूजीलैंड का साथ दिया है. टीम ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं. वहीं भारतीय टीम अब तक साल 2003 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाई है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी धांसू फॉर्म में हैं और इस साल का नया हीरो रचिन रवींद्र है. केन विलियमसन पहले ही चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. वहीं हार्दिक पंड्या भी टूर्नामेंट से बाहर हैं. लेकिन टीम इंडिया को भी न्यूजीलैंड हल्के में नहीं लेना चाहेगी. गेंदबाज अपना जलवा दिखा रहे हैं तो बल्लेबाजों ने अब तक निराश नहीं किया है. रोहित शर्मा की खतरनाक फॉर्म न्यूजीलैंड को टेंशन में डाल सकती है. ऐसे में हम आपके लिए वो जानकारी लेकर आए हैं कि आप मुफ्त में मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगर आपको मोबाइल पर मैच देखना है और वो भी मुफ्त में तो आप डिज्नी+हॉटस्टार पर इसे देख सकते हैं. मोबाइल यूजर्स के लिए ये फ्री है लेकिन अगर आप इसे टैबलेट और लैपटॉप पर देखेंगे तो आपको सब्सक्रिप्शन के पैसे चुकाने होंगे. इसके अलावा अगर आपको टीवी पर फुल एचडी में मैच का लुत्फ उठाना है तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-