World Cup 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर दोहरी आफत, गिल के साथ कहीं बारिश न तोड़ दे फैंस का दिल, जानें 8 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम?

India vs Australia Weather Update :वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है.

Profile

SportsTak

चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम

चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बड़ी आफतशुभमन गिल के साथ बारिश भी तोड़ सकती है दिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Weather Update) की टीमें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को चेन्नई के मैदान में करने वाली हैं. लेकिन इस मैच के लिए टीम इंडिया को दोहरी आफत से जूझना पड़ सकता है. पहली आफत ये है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को डेंगू होने के आसार जताए जा रहे हैं. जिसके चलते मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर रहने वाले हैं. जबकि गिल के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में आसमानी आफत यानि बारिश भी फैंस का दिल तोड़ सकती है. क्योंकि चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान पर आठ अक्टूबर को बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

 

चेन्नई में जारी बारिश 


स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई में 6 अक्टूबर को भी बारिश हुई है. जबकि इसके बाद लगतार बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. चेन्नई में हर साल सितंबर को जहां काफी बारिश होती है. वहीं 20 अक्टूबर के बाद चेन्नई में नार्थ-ईस्ट मानसून के चलते बारिश होती है. लेकिन ये मानसून अभी तक पूरी तरह से चेन्नई में आए नहीं है. हालांकि इसके बावजूद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आठ अक्टूबर को बारिश की आशंका है. मैच वाले दिन शाम के समय बारिश आने के आसार जताए जा रहे हैं. अब ये बारिश कितने देर रहेगी और मैच का इस पर कितन असर पड़ेगा, इसके बारे में अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

जाने कितने प्रतिशत हो सकती है बारिश

 

वहीं मौसम विभाग के अनुसार चेन्नई में आठ अक्टूबर को बारिश के 55 प्रतिशत आसार जताए जा रहे हैं. जिसमें 0.5 एमएम बारिश होने की संभावना है. हालांकि ये बारिश एक घंटे से भी कम समय के लिए आएगी. जबकि 17 प्रतिशत काले बादल आसमान में छाए रहेंगे. इसके साथ ही अधिकतम तापमान जहां  41 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Babar Azam : वर्ल्ड कप के पहले मैच में 5 रन पर धड़ाम बाबर आजम, पाकिस्तानी कप्तान पर फैंस का फूटा गुस्सा, कहा - डर के खेल...

Asian Games में नहीं होगा IND vs PAK मैच, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 4 विकेट से धूल चटाकर किया करिश्मा, भारत से लड़ेगा गोल्ड की लड़ाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share