IND vs PAK: अरिजीत सिंह के साथ दहाड़े लाखों फैंस, स्‍टेडियम में गूंज उठा 'लहरा दो', पाकिस्‍तान के खड़े हो गए रोंगटे Video

भारत और पाकिस्‍तान मैच से पहले नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में प्री मैच शो का आयोजन किया गया, जिसमें अरिजीत सिंह के साथ एक गाने पर लाखों फैंस ऐसे दहाड़े कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

अरिजीत सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस दी

अरिजीत सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस दी

Story Highlights:

फैंस ने भरा टीम इंडिया में जोश

प्री मैच सेरेमनी में गूंजा स्‍टेडियम

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के साथ लाखों फैंस अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्टेडियम में एक साथ दहाड़े. भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) की टक्‍कर शुरू होने से ठीक पहले लाखों फैंस ने रोहित शर्मा (Rohit sharma) की सेना में जोश भर दिया. दरअसल भारत और पाकिस्‍तान के मुकाबले से पहले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम में प्री मैच शो का आयोजन किया गया. जिसमें अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, सुखविंदर, शंकर महादेवन सहित कई स्‍टार्स ने लाइव परफॉर्म किया. 


इस हाईवोल्‍टेज मैच के लिए पूरा स्‍टेडियम भारतीय फैंस से खचाखच भरा था. नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम समंदर की तरह नजर आ रहा था. लाखों फैंस टीम का जोश बढ़ाने के लिए स्‍टेडियम पहुंचे हुए थे. शंकर महादेवन, अरिजीत, सुनिधि ने कई लाइव परफॉर्मेंस देकर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया, मगर फैंस का जोश तो उस समय हाई हो गया, जब सभी ने मिलक‍र वंदे मातरम गाया.

 

 

 

लाखों फैंस की दहाड़

 

अरिजीत ने जब लहरा दो गाना शुरू किया तो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम गूंज उठा. अरिजीत के साथ पूरा स्‍टेडियम ये गाना गाने लगा. लाखों फैंस ने जब एक सुर में इस गाने को गाया तो ऐसा लग रहा था, जैसे वो टीम इंडिया को ही बोल रहे हैं. स्‍टेडियम के इस माहौल को पाकिस्‍तान देखता रह गया.  लाखों फैंस की ये दहाड़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

 

जोश का असर 

 

रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो से पाकिस्‍तानी फैंस के भी रोंगटे खड़े हो गए. भारतीय फैंस के इस तरह से टीम में जोश भरने का ही नतीजा था कि भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया और पूरी पाकिस्‍तानी टीम को 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट कर दिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share