World Cup 2023 : भारत के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, ये धुरंधर रहेगा टीम से बाहर!

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत  (India vs Australia) के खिलाफ आठ अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया का धुरंधर खिलाड़ी बाहर रह सकता है.

Profile

Shubham Pandey

मार्कस स्टोइनिस

मार्कस स्टोइनिस

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटकाभारत के खिलाफ मैच से बाहर रह सकते हैं मार्कस स्टोइनिस

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने जहां पिछली बार 2019 की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह 9 विकेट से रौंदकर धमाकेदार आगाज किया. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs Australia) का सामना आठ अक्टूबर को 5 बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई के मैदान में होना है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए जहां थोड़ी राहत की खबर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) भारत के खिलाफ मैच से चोटिल होने के चलते बाहर बैठ सकते हैं. इसके बारे में 5 अक्टूबर को चेन्नई से ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने भी भी बड़ी अपडेट दे डाली है.

 

स्टोइनिस की हैमस्ट्रिंग में समस्या 


ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी स्टोइनिस के बारे में बात करते हुए एंड्रयू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस समय स्टोइनिस की हैमस्ट्रिंग में थोड़ी समस्या है, इसलिए वह अभ्यास मैचों में नहीं खेल पाए और वह भारत के खिलाफ पहले गेम में पूरी तरह से खेल सकेंगे या नहीं इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि माना ये जा रहा है कि स्टोइनिस भारत के खिलाफ मैच से बाहर बैठ सकते हैं.


WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


वहीं स्टोइनिस की जगह कैमरन ग्रीन को खिलाने के बारे में कोच एंड्रयू से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे प्लान में इन दोनों खिलाड़ी में से कोई एक नहीं बल्कि दोनों शामिल हैं. हम इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहते हैं. जबकि अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर हम अपनी बैटिंग के टॉप आर्डर में कुछ बदलाव करेंगे.

 

ट्रेविस हेड भी बने समस्या 


ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोट से जहां ग्लेन मैक्सवेल ने वापसी करके वार्मअप मैच में बैटिंग और बॉलिंग से कमाल दिखाया है. वहीं स्टोइनिस के अलावा ट्रेविस हेड भी चोटिल चल रहे हैं. जो 11 से 12 अक्टूबर तक टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं है. इस लिहाज से भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया को अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन बनाने की समस्या से भी पार पाना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WC 2023, ENG vs NZ : रवींद्र-कॉनवे के शतकों से इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मैच में जमकर बरसे रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ये करिश्मा

ENG vs NZ : World Cup 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड का करिश्मा, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share