आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत से हार के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन पाकिस्तान टीम ने अभी हार नहीं मानी पर बेंगलुरु में उनकी टीम जमकर अभ्यास करने में जुटी हुई है. इसी बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने भारत की हार पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कह डाली है. रिजवान का मानना है कि भारत से हार गए तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम दुनिया में सबसे नीचे हैं.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद रिजवान ने क्या कहा ?
पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया में जारी किया है. जिसमें रिजवान ने भारत से मिलने वाली हार पर कहा कि खेल में जीत और हार चलती रहती है. हम भारत से हार गए तो इसका मतलब ये नहीं है कि पाकिस्तान टीम दुनिया में स्किल्स के हिसाब से सबसे नीचे हैं. सारा खेल स्किल्स और अवेयरनेस का है. हमारी स्किल बेहतरीन है और आगे आने वाले वर्ल्ड कप मैच में हम इसे साबित करेंगे.
अब पाकिस्तान के सामने होगी ऑस्ट्रेलिया
वहीं पाकिस्तान टीम की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में उसने पहले मैच में नीदरलैंड्स को जबकि इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों का पाकिस्तान ने ऐतिहासिक चेज करके जीत दर्ज की थी. इस मैच में रिजवान ने 131 रनों की नाबद पारी खेली थी. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम भारत के सामने अहमदाबाद के मैदान में 191 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को साथ विकेट से बुरी तरह हराया था. अब पाकिस्तान का सामना बेंगलुरु के मैदान ऑस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को होगा.
ये भी पढ़ें :-