IND vs PAK : भारतीय गेंदबाजों का कोहराम! 36 रन पर पाकिस्तान के 8 विकेट हुए धड़ाम, अहमदाबाद में 191 पर सिमटी बाबर की सेना

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारत (India vs Pakistan) के खिलाफ बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम सिर्फ 191 रनों पर सिमट गई.

Profile

SportsTak

बाबर आजम और मोहम्मद सिराज

बाबर आजम और मोहम्मद सिराज

Highlights:

भारत ने पाकिस्तान को 191 रनों पर समेटासभी भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए दो-दो विकेट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारत के खिलाफ बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम से जिस खेल की उम्मीद लाखों फैंस को थी. पाकिस्तान की टीम उस पर खरा नहीं उतर सकी. भारतीय गेंदबाजों ने अमदाबाद की पिच पर ऐसा कहर बरपाया कि पाकिस्तान के आठ विकेट महज 36 रन पर ही गए गए. जिससे एक समय 300 के करीब जाती नजर आने वाली पाकिस्तान की टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और महज 191 रन के स्कोर पर बाबर की सेना सिमट गई. अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 192 रन बनाने होंगे.

 

पाकिस्तान के 73 रन तक गिरे थे दो विकेट 


दरअसल टीम इंडिया एक कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने 41 रनों की ओपनिंग में शुरुआत दिलाई. तभी पारी के 8 वें ओवर में सिराज ने भारत को पहला विकेट शफीक के रूप में दिलाया. शफीक 24 गेंदों में तीन चौके से 20 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद इमाम उल हक़ भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और हार्दिक पंड्या ने उन्हें चलता करके पाकिस्तान को 73 रन के स्कोर पर दूसरा झटका दिया. इमाम 38 गेंदों में 64 गेंद पर 6 चौके से 36 रन बनाकर आउट हो गए.

 


36 रन पर गिरे 8 विकेट 


73 रन पर दो विकेट खोने के बाद बाबर और रिजवान ने पारी को संभाला. लेकिन जैसे ही 155 रन के स्कोर पर बाबर आजम फिफ्टी जड़ने के बाद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुआ. इसके बाद पाकिस्तान के विकेट ताश के पत्ते की तरह बिखर गए. बाबर के बाद कुलदीप यादव ने पारी के 33वें ओवर में साउद शकील (6 रन) और इफ्तिखार अहमद (4 रन) को चलता किया. जबकि इसके बाद बुमराह ने रिजवान (49 रन) और शादाब खान (दो रन) को अपना शिकार बनाया. कुलदीप और बुमराह के बाद जडेजा ने जलवा दिखाया. जिन्होंने अंतिम दोनों विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी 191 रनों के स्कोर पर अंत कर डाला. इस तरह 155 रन पर बाबर आजम के रूप में विकेट खोने के बाद पाकिस्तान की टीम ने महज 36 रन के अंदर 8 विकेट गंवाए. भारत के लिए उनके पांच गेंदबाज सिराज, बुमराह, कुलदीप, हार्दिक और जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए. 
 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : हार्दिक पंड्या ने पहले गेंद पर मारी फूंक, फिर इमाम उल हक को ढेर करके किया टाटा-बाय, देखें VIDEO

IND vs PAK : 12 गेंदों में बुमराह-कुलदीप ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर, 4 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन, भारत ने कसा शिकंजा, देखें VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share