आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में न्यूजीलैंड की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 190 रनों से बुरी हार का सामना करना पड़ा. जिससे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चार नवंबर को होने वाला मुकाबला अहम कड़ी साबित होने वाला है. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) की टीम आपस में होने वाले मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी. इसी बीच साउथ अफ्रीका से हार के बाद ही न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैच को लेकर बड़ी बात कह डाली.
ADVERTISEMENT
टॉम लेथम ने हार के बाद क्या कहा ?
साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए क्विंटन डी कॉक (114) और रासी वान डर डुसें (133) के शतकों से 50 ओवर में चार विकेट पर 357 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 167 रनों पर सिमट गई और उसे 190 रनों से बुरी हार का सामना करना पड़ा. जिस पर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने मैच के बाद कहा कि ये हमारी बेस्ट परफोर्मेंस नहीं है. डी कॉक और रासी के बीच होने वाली साझेदारी से हम दबाव में आ गए थे. ये काफी बड़ा टोटल था. अगर हम साउथ अफ्रीका को 330 के आसपास रोक लेते तो हमारे लिए मैच बन सकता था. लेकिन बल्लेबाजी में हम साझेदारी नहीं बना सके. जिससे काफी निराश हूं और खिलाड़ियों को होने वाली इंजरी ने भी हमें काफी परेशान कर रखा है.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर क्या कहा ?
वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चार मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से हार मिली. अब न्यूजीलैंड की टीम को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जाना है तो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. इसके लिए टॉम लेथम ने अंत में कहा कि अब हम अपनी चीजों से पार पाकर बेंगलुरु में वापसी करेंगे और एक रात बुरा खेलने से टीम बुरी नहीं बन जाती है. लेथम के इस बयान से साफ़ है कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तैयारी करके मैदान मारना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT