IND vs AUS Final से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने टीम इंडिया की बजाय फैंस को ललकारा, बोले- भीड़ को शांत करा देंगे

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने कहा कि वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत को सपोर्ट करने के लिए लाख से ज्‍यादा फैंस स्टेडियम में होंगे, मगर वो उन्‍हें चुप करा देंगे

Profile

किरण सिंह

पैट कमिंस ने कहा कि वो भारत में काफी खेले हैं. इसीलिए फैंस उनके लिए कोई नई बात नहीं है.

पैट कमिंस ने कहा कि वो भारत में काफी खेले हैं. इसीलिए फैंस उनके लिए कोई नई बात नहीं है.

Highlights:

फाइनल से पहले पैट कमिंस का बयान

भारतीय फैंस को कमिंस ने ललकारा

बोले- फाइनल में फैंस को चुप करा देंगे

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत के खिलाफ वर्ल्‍ड कप (World Cup) फाइनल से पहले टीम इंडिया की बजाय उसके फैंस को ललकारा है. टीम इंडिया अपने घर में वर्ल्‍ड कप खेल रही है और रोहित एंड कंपनी की सबसे बड़ी ताकत ही फैंस है. टीम इंडिया के हर मैच में पूरा स्टेडियम नील रंग के रंग जाता है. फैंस एक साथ मिलकर टीम का जोश बढ़ा रहे हैं और उसी का नतीजा है कि टीम इंडिया को अभी तक इस वर्ल्‍ड कप में कोई टीम नहीं हरा पाई. 

 

10 मैच जीतकर टीम का अजेय अभियान जारी है. रविवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम में टीम इंडिया एक आखिरी जीत के साथ अपने इस अभियान को खत्‍म करना चाहेगी. इस मैच से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान कमिंस ने भारतीय फैंस को ललकारा. उन्‍होंने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम खचाखच भरा होगा. एक लाख से ज्‍यादा फैंस भारत को सपोर्ट करेंगे. भारत के खिलाफ ये मुकाबला शानदार रहने वाला है. क्राउड  

ठीक उनके पीछे होगा. वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं.

 

फैंस कोई नहीं बात नहीं

कमिंस ने कहा कि फैंस एक तरफ होंगे और वो उन्हें शांत करा देंगे. फैंस को चुप कराना ही संतोषजनक होगा. चाहे कुछ भी हो जाए, उन्‍हें कोई पछतावा नहीं होगा. उन्‍होंने कहा कि वो भारत में काफी खेले हैं. इसीलिए फैंस उनके लिए कोई नई बात नहीं है. कमिंस ने कहा कि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा एक कड़ी चुनौती होंगे. रोहित शर्मा (Rohit sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी दो क्‍लास प्‍लेयर हैं. कमिंस ने कहा कि उनके लिए कुछ प्‍लान है. उन्‍होंने कहा कि अपने देश में खेलने का कुछ फायदा मिलता है. किसी अन्‍य जगह जितना ही टॉस यहां भी अहम है. 

 

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS Final: पिछली बार 20 साल पहले World Cup फाइनल में भिड़े थे भारत-ऑस्ट्रेलिया, एक गलती ने छीन लिया था खिताब जीतने का मौका

पिच विवाद वाले आईसीसी कंसल्टेंट ने World Cup Final से पहले भारत छोड़ा, ये भारतीय दिग्गज तैयार कर रहे विकेट
World Cup Final: टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी प्रैक्टिस को आए, रोहित ने की खास ट्रेनिंग, इस खिलाड़ी के अभ्यास ने चौंकाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share