क्विंटन डी कॉक की पारी पड़ी हर बल्लेबाज पर भारी, गोल्डन बैट की रेस में निकले सबसे आगे, गेंदबाजी में सैंटनर को शोर

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज और बल्लेबाज लगातार छाए हैं. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने के मामले में टीम के कुल 6 खिलाड़ी दोनों लिस्ट में शामिल हैं.

Profile

Neeraj Singh

टॉप पर डी कॉक

टॉप पर डी कॉक

Highlights:

अफ्रीकी खिलाड़ी मचा रहे हैं टूर्नामेंट में धमालडी कॉक के नाम हैं सबसे ज्यादा रनन्यूजीलैंड के सैंटनर ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

बांग्लादेश पर दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत के बाद, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में बदलाव देखने को मिला है. बांग्लादेश के खिलाफ 174 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक अब रन-स्कोरिंग चार्ट में टॉप पर हैं. टूर्नामेंट में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके सबसे करीब भारत के विराट कोहली हैं जो फिलहाल डी कॉक से 53 रन से पीछे हैं. इसके अलावा भारत के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं और डी कॉक से 96 रन पीछे हैं. हेनरी क्लासेन केवल 40 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी के बाद छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिससे उनके कुल 288 रन हो गए हैं, जबकि एडेन मार्करम अब 285 रनों के साथ आठवें स्थान पर हैं.

 

सैंटनर सबसे आगे

 

गेंदबाजों की सूची में मिचेल सेंटनर टूर्नामेंट में 12 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को थोड़ा फायदा मिला है और अब वो मार्को यानसेन के साथ 5 मैचों में 10 विकेट के साथ बराबरी पर हैं. जेराल्ड कोएट्जी ने भी इतने ही विकेट लिए हैं लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक केवल चार मैच खेले हैं.

 

श्रीलंका के दिलशान मदुशंका गुरुवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में विकेट लेने वाली सूची में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेंगे. हालांकि ये थोड़ा मुश्किल लग सकता है क्योंकि बैंगलोर की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है और पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया था जबकि पाकिस्तान ने 300 से ज्यादा.

 

अफ्रीकी खिलाड़ियों की जलवा

 

सूची को देख साफ पता चलता है कि, साउथ अफ्रीका की टीम धांसू प्रदर्शन कर रही है. नीदरलैंड्स के खिलाफ एक हार के अलावा टीम ने हर मामले में शानदार प्रदर्शन किया है. तीन बल्लेबाज और टीम के तीन गेदंबाज टॉप 10 विकेट लेने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्टम में शामिल है.

 

ये भी पढ़ें:

राहुल द्रविड़ के साथ टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ ने धर्मशाला के पहाड़ों में की ट्रेकिंग, जानें क्यों साथ नहीं आए खिलाड़ी, VIDEO

'मैच के बाद रो रहे थे बाबर आजम', पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, कहा- कप्तान नहीं टीम जिम्मेदार

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share