रवि शास्त्री ने फैंस और टीम इंडिया की बढ़ाई धड़कनें, बोले- यह वर्ल्ड कप नहीं जीता तो 12 साल...

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त खेल दिखाया है. उसने लीग स्टेज में अपने आने वाली सभी टीमों को धूल चटाते हुे सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

Profile

Shakti Shekhawat

रवि शास्त्री भारत के कप्तान और कोच रहे हैं.

रवि शास्त्री भारत के कप्तान और कोच रहे हैं.

Highlights:

रवि शास्त्री के कोच रहते भारत ने 2019 का वर्ल्ड कप खेला था.टीम इंडिया ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्ड कप जीता था.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप 2023 नहीं जीत पाने पर टीम इंडिया के फैंस और खिलाड़ियों के लिए चेतावनी भरा मैसेज दिया है. उनका मानना है कि भारतीय टीम अगर इस बार चैंपियन नहीं बन पाई तो उसे फिर इसके लिए अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा. शास्त्री ने एक पॉडकास्ट में कहा कि इस समय भारत के अधिकतर खिलाड़ी अपने चरम पर हैं जिससे उसके पास आईसीसी खिताब के इंतजार को खत्म करने का शानदार मौका है. एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन जैसे दिग्गज भी इस दौरान शास्त्री के साथ मौजूद थे.

 

Club Prairie Fire पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, ‘पूरे देश में इस समय क्रिकेट की खुमारी छाई हुई है. भारत ने 12 साल पहले विश्व कप जीता था. उनके पास फिर से इसे दोहराने का मौका है. भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है उसे देखते हुए संभवत: यह उसके पास सर्वश्रेष्ठ मौका है. अगर वह इस बार चूक जाते हैं तो उन्हें इसे जीतने के बारे में सोचने तक के लिए अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा. इस बार टीम के सात-आठ खिलाड़ी अपने चरम पर हैं. यह उनका अंतिम विश्व कप हो सकता है. जिस तरह से वे खेल रहे हैं और परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें इस बार खिताब जीतना चाहिए.’

 

शास्त्री ने कहा कि भारत के पास इस समय अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. उन्होंने कहा, ‘यह असाधारण है लेकिन इसमें समय लगा और यह रातों रात नहीं हुआ. वह पिछले चार पांच साल से एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं. मोहम्मद सिराज तीन साल पहले उनसे जुड़े. वे जानते हैं कि प्रदर्शन में कैसे निरंतरता बनाए रखनी है.’ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पेस से कहर बरपाए हुए हैं. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव फिरकी से कमाल कर रहे हैं. भारत के पांचों गेंदबाज इस टूर्नामेंट में 10 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

 

शास्त्री ने कहा, इस वर्ल्ड कप में उन्होंने मुश्किल से शॉर्ट बॉल की हैं. अगर कोई छोटी गेंद है भी तो वह सरप्राइज हथियार की तरह है. 90 फीसदी समय उन्होंने स्टंप्स पर बॉलिंग की है और भारत में ऐसा ही करना होता है. अपनी सीम पॉजीशन के चलते उनकी गेंद हरकत कर रही है जिससे बल्लेबाज परेशान हो रहे हैं. सफेद गेंद क्रिकेट शुरू होने के 50 साल के इतिहास में मेरा देखा हुआ यह सबसे बेहतरीन अटैक है.

 

ये भी पढ़ें

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया टी20 और वनडे टीम का ऐलान, वर्ल्ड कप हार के चलते 10 खिलाड़ियों पर गिरी गाज, टीम से हुई छुट्टी
घर लौटने से पहले गरीबों के लिए फरिश्‍ता बना अफगान खिलाड़ी, सुबह 3 बजे फुटपाथ पर सोए लोगों के पास रख दी अपनी कमाई, Video
ICC से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिलेंगे 7,33,41,580 रुपए, हार के बावजूद बाबर की टीम होगी मालामाल, जानें क्या है माजरा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share