बेस्ट फील्डर की जंग में कोच ने जीता टीम इंडिया का दिल, बेहद अलग अंदाज में इस खिलाड़ी को दिया मेडल, VIDEO

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच दिलीप ने रवींद्र जडेजा को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया. उन्होंने स्पेशल अंदाज में इसका ऐलान किया जिसे देख सभी खिलाड़ी खुश हो गए.

Profile

SportsTak

जडेजा ने जीता बेस्ट फील्डर का मेडल

जडेजा ने जीता बेस्ट फील्डर का मेडल

Highlights:

रवींद्र जडेजा को मिला बेस्ट फील्डर का मेडलफील्डिंग कोच ने स्पेशल अंदाज में दिया मेडलराहुल और जडेजा के बीच थी जंग

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने मैच पर 7 विकेट से कब्जा जमा लिया. रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से खुश हैं. वहीं जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोका. इसके अलावा राहुल, गिल और रोहित ने भी कमाल दिखाया. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने 4 मैचों में से सभी चार मैच जीत लिए हैं. हालांकि मैच के बाद जिस एक चीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वो आ चुका है. हम बेस्ट फील्डर मेडल की बात कर रहे हैं जो टीम इंडिया के फील्डिंग कोच हर मैच के बाद वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दे रहे हैं.

 

बांग्लादेश के खिलाफ रवींद्र जडेजा और विकेट के पीछे केएल राहुल के जरिए लिए गए कैच की भी काफी चर्चा हो रही है. मोहम्मद सिराज की गेंद पर राहुल ने एक हाथ से चीते की तरह लपक कर मेहदी हसन मिराज को पवेलियन भेज दिया. जबकि मुशफिकुर रहीम का जडेजा ने स्क्वॉयर पर कूदकर ऐसा कैच लिया कि देखने वाले देखते रह गए. कैच लेने के बाद जडेजा ने फील्डिंग कोच को भी इशारा किया और कहा कि, फील्डिंग का मेडल मुझे ही मिलना चाहिए.

 

 

 

राहुल और जडेजा के बीच थी जंग


बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद सभी खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम के भीतर जमावड़ा लग गया और सभी टी दिलीप की स्पीच की इंतजार करने लगे. दिलीप टीम इंडिया के फील्डिंग कोच हैं. उन्होंने हर उस खिलाड़ी की तारीफ की जिसने मैदान पर धांसू फील्डिंग की और रन बचाए. इसके अलावा राहुल और जडेजा की स्पेशल तारीफ की गई. लेकिन अंत में जैसे ही दिलीप ने बेस्ट फील्डर मेडल का ऐलान किया, सभी खिलाड़ी चौंक गए.

 

दिलीप ने कहा कि, हम इस बार बेस्ट फील्डर मेडल का अवॉर्ड मैदान पर लगे बड़े स्क्रीन पर जो खिलाड़ी दिख रहा है उसे देते हैं. बता दें कि इस बार दिलीप ने आम तरीके से नाम का ऐलान नहीं किया. बल्कि मैदान पर लगे स्क्रीन पर रवींद्र जडेजा के कैच की फोटो चला दी. इसे देख टीम इंडिया का हर खिलाड़ी उत्साहित हो गया और रवींद्र जडेजा को बधाई देने लगा. राहुल ने जडेजा को मेडल पहनाया और इस स्पेशल अंदाज के लिए सभी खिलाड़ियों ने दिलीप को गले लगा लिया. वहीं जडेजा ने भी अंत में दिलीप को मेडल पहना दिया.

 

रोहित शर्मा ने भी किया बड़ा ऐलान

 

रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, जडेजा ने गेंद के साथ कमाल तो किया ही लेकिन फील्डिंग में भी उन्होंने धांसू कैच लिया. हालांकि शतक तो शतक ही होता है. मेडल्स को लेकर रोहित ने कहा कि, हमारे ग्रुप के भीतर फिलहाल ये चल रहा है. मैच के बाद खिलाड़ियों को जब मेडल मिलता है तो इससे सभी और अच्छा करने की सोचते हैं और ये सभी को और ऊपर लेकर जाता है. हां जिस भी खिलाड़ी के पास वर्ल्ड कप के अंत में सबसे ज्यादा मेडल्स होंगे उसके लिए हमने कुछ बड़ा सोचा है. बता दें कि रोहित ने ये ऐलान नहीं किया कि उस खिलाड़ी को क्या मिलेगा. लेकिन इस स्पेशल ऐलान के बाद एक बात तो तय है कि आने वाले मैचों में टीम इंडिया फील्डिंग में और धमाल मचा सकती है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs BAN: जिसके पास अंत में सबसे ज्यादा फील्डिंग मेडल होंगे उसे एक खास चीज दी जाएगी, रोहित शर्मा ने किया ऐलान

IND vs BAN: हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान का बचकाना बयान, कहा-भारत ने दिखा दिया कि वो हमसे बेहतर क्रिकेट खेल सकता है

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share