Shakib Al Hasan : बांग्लादेश के तीसरी बार कप्तान बने शाकिब अल हसन, एशिया कप और वर्ल्ड कप पर होंगी निगाहें

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को बांग्लादेश ने एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का कप्तान बनाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने कप्तान के नाम ऐलान कर डाला है. 3 अगस्त से एशिया कप से बाहर होने और वनडे कप्तानी छोड़ने वाले तमीम इकबाल के बाद अब शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को तीसरी बार वनडे कप्तानी सौंपी गई है. शाकिब 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 और उसके बाद भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

 

शाकिब के अलावा नहीं कोई विकल्प 


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बांग्लादेश के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हम उनसे इस बारे में और बात करेंगे जब वह लंका प्रीमियर लीग में खेलने के बाद वापस लौटेंगे. मैंने उनसे फोन पर बात करके ही ये फैसला लिया है. हम इस बारे में भी बात करेंगे कि वह बांग्लादेश के लिए तीनो फॉर्मेट में कप्तानी करना चाहते हैं या फिर नहीं. अगर वह किसी स्पेशल फॉर्मेट में कप्तानी करना चाहते हैं तो भी हम सब राजी हैं. शाकिब ही कप्तान होंगे और उनके अलावा कोई विकल्प नहीं है.”

 

तीसरी बार कप्तान बनें शाकिब

 
शाकिब की बात करें तो साल 2006 से वनडे डेब्यू करने के बाद से वह लगातार बांग्लादेश के लिए खेलते आ रहे हैं. सबसे पहले साल 2009 से लेकर साल 2011 तक शाकिब बांग्लादेश के पहली बार कप्तान बने थे. इस दौरान 49 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए शाकिब ने अपनी टीम को 22 मैचों में जीत दिलाई थी. जबकि इसके बाद साल 2015 से लेकर साल 2017 तक शाकिब फिर से बांग्लादेश के कप्तान बने थे. अपने देश के लिए अभी तक वह 19 टेस्ट, 52 वनडे और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. शाकिब अपनी टीम के लिए अब एशिया कप और उसके बाद घर में होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज और फिर अंत में वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश की कप्तानी करते हुए तीसरी बार नजर आएंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Indian Cricket Team 36 साल बाद दिवाली के दिन खेलेगी मैच, जानिए आखिरी बार कब हुआ ऐसा और कौन जीता

Ravindra Jadeja का सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट, 5 महीने में 3 बार लिया गया सैंपल, कोहली का 3 साल से नहीं हुआ, जानिए बाकियों का हाल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share