'मेरे शॉट देखे हैं', श्रेयस अय्यर शॉर्ट बॉल की कमजोरी बताने पर तमतमाए, भड़ककर बोले- क्या मतलब है, आप लोगों ने...

श्रेयस अय्यर कई बार छोटी गेंद पर आउट हो चुके हैं. विरोधी टीमें अक्सर उनके सामने इसी तरह की बॉलिंग की रणनीति अपनाती है. जानिए अय्यर इस पर क्या कहते हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

श्रेयस अय्यर काफी समय से शॉर्ट पिच बॉल से जूझते रहे हैं.

श्रेयस अय्यर काफी समय से शॉर्ट पिच बॉल से जूझते रहे हैं.

Highlights:

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 82 रन की पारी खेली. इसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे.श्रेयस अय्यर पिछले दो मुकाबलों में शॉर्ट पिच गेंद पर आउट हो चुके हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद शॉर्ट बॉल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क उठे. उनका मानना है कि वह छोटी गेंद खेल सकते हैं. अय्यर ने कहा कि वह शॉट खेलते हुए आउट होते हैं और इस तरह तो किसी भी गेंद भी विकेट जा सकता है. उन्होंने शॉर्ट बॉल की कमजोरी का ठीकरा पत्रकारों पर ही फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि आप लोग ही माहौल बनाते हैं. क्या आप लोगों ने उनके पुल शॉट देखे हैं. अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 82 रन की पारी खेली. इसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे. भारतीय टीम ने 302 रन से यह मैच जीता. उसने 357 रन बनाए थे और श्रीलंका को 55 रन पर समेट दिया था.

 

अय्यर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में शॉर्ट बॉल को लेकर सवाल हुए. इस पर उन्होंने तीखे लहजे में जवाब दिया. उनसे पूछा गया कि अगला मैच साउथ अफ्रीका से है तो शॉर्ट बॉल को लेकर वे कैसे खेलेंगे और कैसी तैयारी है. इस पर अय्यर ने पलटवार किया और पूछा, जब आप कहते हैं कि यह मेरे लिए समस्या है तो इसका क्या मतलब है? जब पत्रकार ने कहा कि समस्या नहीं तो आपको इससे परेशानी तो होती है. अय्यर ने फिर कहा, मुझे परेशानी? आपने देखा है कि मैंने कितने पुल शॉट खेले हैं जो कि चौकों के लिए गए हैं. इसलिए जब आप गेंद को मारने की कोशिश करते हैं तब आप किसी भी तरह से आउट हो सकते हैं. फिर चाहे छोटी गेंद हो या आगे पिच की हो. अगर मैं दो-तीन बार बोल्ड हो जाऊंगा तो आप कहोगे कि इसे इनस्विंग खेलना नहीं आता. हम खिलाड़ी किसी भी गेंद पर आउट हो सकते हैं. आप लोगों ने बाहर माहौल बना दिया कि वह शॉर्ट बॉल नहीं खेल सकता. मुझे लगता है कि लोग इन बातों को पकड़े रहते हैं जो दिमाग में चलती रहती है. 

 

 

अय्यर बोले- शॉर्ट बॉल मेरे लिए समस्या नहीं

 

अय्यर ने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेलने के अपने अनुभव का जिक्र किया और कहा, 'मैं मुंबई से आता हूं. यहां गेंद बाकी पिचों की तुलना में ज्यादा उछलती है. इसलिए मुझे पता है कि इसका सामना कैसे करना है. जब आप शॉट खेलते हैं तब आउट हो सकते हैं. कई बार यह काम करते हैं, कई बार नहीं. अधिकतर बार नतीजे मेरे पक्ष में नहीं गए होंगे जिससे आपको लगता है कि यह मेरे लिए परेशानी है. लेकिन मेरे दिमाग में मुझे पता है कि कोई समस्या नहीं है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SL: श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने बताई शर्मनाक हार की वजह, कहा- पिच तो धीमी लग रही थी लेकिन विराट और शुभमन को...

IND vs SA: श्रीलंका को रौंदने के बाद रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका को दी खुली चुनौती, कहा- वो अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हम...

IND vs SL : श्रेयस अय्यर ने 106 मीटर लंबा मारा छक्का तो सीट से उठकर भागी रितिका और धनश्री, चौंकाने वाला Video आया सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share