भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगा, मगर इससे पहले ऐसी खबर आने लगी थी कि भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो गया है और वो कई मैचों से बाहर हो सकते हैं. गिल को लेकर आई इस खबर ने हर एक फैन की चिंता बढ़ा दी थी, मगर अब भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने गिल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. द्रविड़ का कहना है कि गिल पहले से थोड़ा बेहतर महसूस कर रहे हैं. मेडिकल टीम उन पर नजर रखे हुए है. मेडिकल टीम ने उन्हें बाहर नहीं किया है.
ADVERTISEMENT
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच ने कहा कि मेडिकल टीम रोज उनकी जांच कर रही है. हमारे पास 36 घंटे है. हम देखेंगे कि वो क्या फैसला लेते हैं. गिल आज बेहतर महसूस कर रहे हैं. कोच ने आगे कहा कि हम देखेंगे कि वो कल कैसा महसूस कर रहे हैं. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार गिल पिछले 2 दिन से बुखार से जूझ रहे हैं. जब टीम इंडिया तिरुवनंतपुरम से चेन्नई पहुंची, गिल ने उस वक्त भी मास्क लगा रखा था.
अच्छे खेल से फैसला
द्रविड़ ने इस वर्ल्ड कप की तैयारी पर कहा कि इस वर्ल्ड कप का फैसला इस बात पर नहीं होगा के आपने पिच को कितने अच्छे से पढ़ा है या नहीं, बल्कि फैसला इस पर होगा कि आप कितना अच्छा खेलते हैं. द्रविड़ ने कहा कि परिस्थिति के हिसाब से हम विभिन्न कॉम्बिनेशन बना सकते हैं.
गिल टीम इंडिया का हथियार
फैंस गिल के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं, क्योंकि वो इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार हैं. गिल इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस सत्र में 1200 बनाए हैं. ऐसे में अगर वो ऐन मौके पर टीम से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया को नई ओपनिंग के साथ उतरना होगा. ऐसे में रोहित के साथ इशान किशन उतर सकते हैं.
ये भी पढ़ें