World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में क्या महेंद्र सिंह धोनी वाला काम करेंगे सूर्यकुमार यादव? कोच द्रविड़ ने दिया बड़ा संकेत

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) के लिए फिनिशर की भूमिका सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) निभाते नजर आ सकते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

राहुल द्रविड़ के साथ सूर्यकुमार यादव

राहुल द्रविड़ के साथ सूर्यकुमार यादव

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से होगा भारत का पहला मैचटीम इंडिया के लिए फिनिशर बन सकते हैं सूर्यकुमार यादव

भारत ने जब साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में पिछली बार कब्जा जमाया था. उस समय मैच को फिनिश करने का काम यानि फिनिशर की भूमिका महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बखूबी निभा रहे थे. जिसके बाद टीम इंडिया में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे धाकड़ खिलाड़ियों ने इस जिम्मेदारी को संभाला. लेकिन अब इसी काम के लिए टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को शायद वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुना है. द्रविड़ का मानना है कि हम शुरू से सूर्यकुमार यादव को वनडे क्रिकेट में अंत के लिए तैयार कर रहे थे और इस समय वह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था धमाका 


टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शुरू में वनडे क्रिकेट में काफी संघर्ष करते नजर आ रहे थे. लेकिन हाल ही में वर्ल्ड कप से ठीक पहले सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में 50 और 72 रनों की नाबाद पारी से शुभ संकेत दे डाला था. जिसके बाद माना जा रहा था कि सूर्यकुमार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

अंतिम समय के लिए सूर्यकुमार को किया तैयार 


अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव को खिलाने पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि सूर्यकुमार हमेशा से अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और वह हमारे देश के खेल के नेचर पर फिट बैठते हैं. उन्होंने दो अच्छे मैच खेले और वह काफी शानदार खिलाड़ी है. हम हमेशा से उन्हें वनडे गेम के अंत में होने वाले सेटअप के लिए तैयार कर रहे थे. वह खुद से कई अलग-अलग रास्ते तलाश रहे हैं. वह रन बनाने के लिए कई तरीके भी इजाद कर रहे हैं. जिसके चलते वह इन दोनों काफी अच्छे स्पेस में हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें