जिसने 4 साल में खेले केवल 10 वनडे, T20 लीग्स के लिए छोड़ा देश का कॉन्ट्रेक्ट, वह खेलना चाहता है भारत में होने वाला वर्ल्ड कप

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध से बाहर रहने का फैसला किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध से बाहर रहने का फैसला किया है. लेकिन इस तेज गेंदबाज की दिली इच्छा है कि वह इस साल के आखिर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup 2023) में अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनें. ट्रेंट बोल्ट अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और विश्वभर में फ्रेंचाइज क्रिकेट खेलने के लिए पिछले साल अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुबंध से बाहर हो गए थे. इस 33 साल के खिलाड़ी को पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद टीम में नहीं चुना गया क्योंकि चयनकर्ताओं ने अनुबंधित खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी.

 

बोल्ट ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘मेरी अब भी दिली इच्छा है कि मैं न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलूं. मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे न्यूजीलैंड की तरफ से 13 साल तक खेलने का मौका मिला. मेरी अब भी विश्व कप में खेलने की दिली इच्छा है.’ पिछले वर्ल्ड कप के बाद से बोल्ट न्यूजीलैंड की तरफ से चार सीरीज का हिस्सा ही रहे हैं और इनमें उन्होंने केवल 10 वनडे खेले हैं. आखिरी बार वे इस फॉर्मेट में कीवी टीम का हिस्सा सितंबर 2022 में बने थे. अभी वे आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं.

 

भारत में वर्ल्ड कप जीत सकता है न्यूजीलैंड

 

न्यूजीलैंड 2019 में विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खिताब जीतने से चूक गया था लेकिन बोल्ट का मानना है कि भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाली इस प्रतियोगिता में उनकी टीम चैंपियन बन सकती है. उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि 2019 के फाइनल के बाद मैंने केन (विलियमसन) से कहा था कि हमें भारत में 2023 में फिर से इस मुकाम पर पहुंचना है. यह दुखद है कि उसका घुटना चोटिल हो गया है लेकिन वह विश्वकप तक फिट होने के लिए अपनी तरफ से पूरे प्रयास करेगा. यह इतना शानदार टूर्नामेंट है और मैं निश्चित तौर पर इसका हिस्सा बनना चाहूंगा.’

 

विलियमसन आईपीएल के शुरू में चोटिल हो गए थे और उनका विश्वकप में खेलना संदिग्ध है. बोल्ट ने कहा, ‘वनडे में हमारी टीम शानदार है और हमारे पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत में खेलने का काफी अनुभव है जो विश्व कप में काम आएगा.’

 

टी20 लीग्स पर क्या बोले बोल्ट

 

दुनियाभर में टी20 लीग्स के उभार के चलते क्रिकेट कैलेंडर पहले से काफी व्यस्त हो गया है. बोल्ट का इस बारे में कहना है कि आने वाले दो सालों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कैलेंडर किस तरह से काम करता है. उन्होंने कहा, 'यह इंटरनेशनल क्रिकेट और फ्रेंचाइज दोनों के लिए रोचक समय है. लीग्स को लेकर काफी चीजें हो रही हैं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आने वाले दो सालों में यह सब कैसे दिखेगा.'
 

ये भी पढ़ें

बैंगलोर में विराट- गंभीर ने 45 मिनट तक एक दूसरे से की थी बात, लखनऊ की लड़ाई के बाद साथी खिलाड़ी भी चौंक गए थे: रिपोर्ट
अंडर-16 खिलाड़ियों के साथ खास बातचीत करते ऋषभ पंत आए नजर, BCCI ने शेयर की फोटो
IPL 2023 छोड़कर गए हार्दिक पंड्या के साथी का तहलका, मैच की चौथी ही गेंद पर बांग्लादेश को दिया जोर का झटका, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share