टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी की पुरुष वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंचने वाले हैं. विराट पहले पायदान के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से धमाका करने वाले विराट आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में नंबर 3 पायदान पर आ चुके हैं. विराट ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. ताजा रैंकिंग्स में विराट कोहली का जलवा देखने को मिल रहा है. सेमीफाइनल में न्यजीलैंड के खिलाफ शतक के बाद विराट को फायदा हुआ है. विराट अब नंबर 1 पायदान पर खड़े शुभमन गिल और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के बेहद करीब पहुंच चुके हैं.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा रोहित शर्मा नंबर 4 पर आ चुके हैं. इसके बाद क्विंटन डी कॉक हैं. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डी कॉक के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें नुकसान हुआ है. शुभमन गिल के कुल 826 रेटिंग पाइंट्स हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं जिनके कुल 824 पाइंट्स हैं. कोहली के 791 पाइंट्स और रोहित शर्मा के 769 पाइंट्स हैं. बता दें कि साल 2017 से साल 2021 तक कोहली नंबर 1 पायदान पर रहे थे और उनके कुल 1258 पाइंट्स थे.
टॉप 5 आईसीसी वनडे रैंकिंग्स
शुभमन गिल- 826 पाइंट्स
बाबर आजम- 824 पाइंट्स
विराट कोहली- 791 पाइंट्स
रोहित शर्मा- 769 पाइंट्स
क्विंटन डी कॉक- 760 पाइंट्स
कोहली ने हाल ही में सचिन तेंदुलकर का एक सिंगल एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था. सचिन ने साल 2003 वर्ल्ड कप में कुल 674 रन बनाए थे. विराट ने 2023 वर्ल्ड कप में कुल 765 रन बनाए हैं. कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के 11 पारी में कुल 3 शतक, 7 अर्धशतक ठोके थे. कोहली ने इस दौरान 50वां वनडे शतक ठोक सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
गेंदबाजों की रैंकिंग्स की बात करें तो मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी टॉप 10 गेंदबजों की रैंकिंग में बने हुए हैं. सिराज को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वो 699 पाइंट्स के साथ नंबर 3 पर हैं. वहीं मोहम्मद शमी 10वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. शमी के लिए ये वर्ल्ड कप शानदार साबित हुआ और गेंदबाज ने 7 मैचों में कुल 24 विकेट लिए. शमी ने 3 बार 5 विकेट हॉल और वनडे में 50 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज भी बने.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़बोलापन, 'क्रिकेट के लिए अच्छा हुआ कि भारत वर्ल्ड कप हार गया'
पैट कमिंस का एयरपोर्ट पर फैंस ने नहीं किया स्वागत, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को उदास होकर लौटना पड़ा घर, VIDEO
बड़ी खबर: वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा से बात करेगी BCCI, वनडे क्रिकेट में भविष्य और कप्तानी को लेकर होगा फैसला!