आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला अब समाप्त हो चुका है. जिसके बाद सभी फैंस एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की मैदान ए जंग देखना चाहते होंगे. भारत और पाकिस्तान अब सिर्फ दो सूरतों में एक-दूसरे खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं. पहली सूरत ये है कि दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने आ सकती हैं. या फिर दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 का महामुकबला फाइनल के रूप में खेला जा सकता है. इस तरह लीग स्टेज में भारत से बुरी तरह हार के बाद पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर ने बड़ा बयान दे डाला है उन्होंने कहा कि अब वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत का सामना करने के लिए तैयार हैं.
ADVERTISEMENT
फाइनल में भारत से मिलेंगे
भारत के सामने सात विकेट से बुरी हार के बाद पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी ऑर्थर ने कहा कि ये भारतीय टीम बहुत ही स्ट्रोंग और शानदार है. मेरे ख्याल से राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने अपनी टीम को काफी अच्छे तरह से संभाला है. मेरे विचार से उन्होंने क्रिकेट की हर एक बेसिक्स चीज पर काफी अच्छे से काम किया है. मैं अब टीम इंडिया से वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिलना चाहूंगा.
मिकी ऑर्थर के इसी बयान से भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले की चर्चा काफी तेज हो चली है. ऑर्थर ने आगे कहा कि हमने इस टूर्नामेंट में कई पलों में अच्छा खेला है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम अभी तक लय में हैं और यह मेरे लिए रोमांचक बात है.
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे अहमदाबाद के मैदान में टिक नहीं सके. जिससे पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 191 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी 86 रनों की पारी खेली. जिससे भारत ने 30.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल कर डाली. भारत का अब अगले मैच में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश से सामना होना है.
ये भी पढ़ें :-