IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान में होगा वर्ल्ड कप फाइनल! पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर का बड़बोलापन

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के महामुकाबले के बाद पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर ये क्या बोल गए.

Profile

SportsTak

रोहित शर्मा, बाबर आजम और मिकी ऑर्थर

रोहित शर्मा, बाबर आजम और मिकी ऑर्थर

Highlights:

भारत ने पाकिस्तान की टीम को सात विकेट से हरायापाकिस्तान टीम के डायरेक्टर ने कहा कि अब फाइनल में आना

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला अब समाप्त हो चुका है. जिसके बाद सभी फैंस एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की मैदान ए जंग देखना चाहते होंगे. भारत और पाकिस्तान अब सिर्फ दो सूरतों में एक-दूसरे खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं. पहली सूरत ये है कि दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने आ सकती हैं. या फिर दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 का महामुकबला फाइनल के रूप में खेला जा सकता है. इस तरह लीग स्टेज में भारत से बुरी तरह हार के बाद पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर ने बड़ा बयान दे डाला है उन्होंने कहा कि अब वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत का सामना करने के लिए तैयार हैं.

 

फाइनल में भारत से मिलेंगे 


भारत के सामने सात विकेट से बुरी हार के बाद पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी ऑर्थर ने कहा कि ये भारतीय टीम बहुत ही स्ट्रोंग और शानदार है. मेरे ख्याल से राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने अपनी टीम को काफी अच्छे तरह से संभाला है. मेरे विचार से उन्होंने क्रिकेट की हर एक बेसिक्स चीज पर काफी अच्छे से काम किया है. मैं अब टीम इंडिया से वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिलना चाहूंगा.


मिकी ऑर्थर के इसी बयान से भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले की चर्चा काफी तेज हो चली है. ऑर्थर ने आगे कहा कि हमने इस टूर्नामेंट में कई पलों  में अच्छा खेला है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम अभी तक लय में हैं और यह मेरे लिए रोमांचक बात है.

 

ऐसा रहा मैच का हाल 

 

वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे अहमदाबाद के मैदान में टिक नहीं सके. जिससे पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 191 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी 86 रनों की पारी खेली. जिससे भारत ने 30.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल कर डाली. भारत का अब अगले मैच में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश से सामना होना है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 : पाकिस्तान को धोने के बाद अब टीम इंडिया कैसे सेमीफाइनल में एंट्री करेगी पक्की! जानें समीकरण

IND vs PAK मैच ने ध्वस्त किए क्रिकेट देखने के सभी रिकॉर्ड्स, आईपीएल 2023 फाइनल का कीर्तिमान जमींदोज़

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share