ENG vs NZ: 40 हजार महिलाएं बनाएंगी World Cup 2023 के ओपनिंग मैच को खास, जानें क्‍या है पूरा मामला

इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में वर्ल्‍ड कप 2023 का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 40 हजार महिलाएं फ्री में ये मैच स्‍टेडियम में देखेंगी. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच

इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच

Story Highlights:

5 अक्‍टूबर को वर्ल्‍ड कप का आगाज

इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला मैच

वर्ल्‍ड कप 2023 के ओपनिंग का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड और रनरअप न्‍यूजीलैंड के मैच से वर्ल्‍ड कप 2023 की शुरुआत होगी. 2019 में इंग्‍लैंड की टीम बाउंड्री के आधार पर न्‍यूजीलैंड को हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी. अब एक बार फिर वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमें आमने सामने होगी. पूरी दुनिया की नजर भारत में होने वाले वर्ल्‍ड कप पर है.

 

ओपनिंग मैच को भी और खास बनाने की तैयारी भी हो चुकी है. इस मैच को अहमदाबाद की करीब 40 हजार महिलाएं और भी खास बनाएगी. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार अहमदाबाद की करीब 30 से 40 हजार महिलाएं फ्री में ओपनिंग मैच देखेगी.  रिपोर्ट के अनुसार स्‍थानीय लीडर्स ज्‍यादा से ज्‍यादा महिलाओं को स्‍टेडियम में लाने की कोशिश कर रहे हैं और इसीलिए वो महिलाओं को चाय और लंच के कूपन के साथ टिकट बांट रहे हैं. 

 

 महिला आरक्षण बिल से प्रेरित

 

लीडर्स ने अपने वॉलियंटर्स को नाम भेजने के लिए कहा था  और उन्‍हें बीते दिन टिकट भी दे दिए गए हैं.  एक स्‍थानीय लीडर का कहना है कि ज्‍यादा से ज्‍यादा महिलाओं को स्‍टेडियम में लाने का आइडिया पिछले महीने पास हुए महिला आरक्षण बिल से प्रेरित है.  

 

अहमदाबाद में कैप्‍टंस डे 

 

वर्ल्‍ड कप ओपनिंग मैच की बात करें तो मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड में से एक अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा. बीते दिन ही इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा ले रही सभी 10 टीमों के कप्‍तानों ने अहमदाबाद में हुए कैप्‍टंस डे में हिस्‍सा लिया और  वर्ल्‍ड कप को लेकर बात की थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

World Cup 2023 : 10 टीम, एक ट्रॉफी और 46 दिन चलने वाले महासंग्राम का शंखनाद, पहली 'जंग' में न्यूजीलैंड को टक्कर देनी उतरेगी इंग्लैड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share