World Cup 2023 Prize Money: भारत को मिलेंगे 194700000 रुपये, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे, जानिए किसे कितने मिले

वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी ने एक करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी करीब 82 लाख रुपये की प्राइज मनी रखी थी. जानिए अब किस टीम को कितना पैसा दिया जाएगा.

Profile

Shakti Shekhawat

भारत लगातार 10 मैच जीतकर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा था लेकिन ट्रॉफी दूर रह गई.

भारत लगातार 10 मैच जीतकर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा था लेकिन ट्रॉफी दूर रह गई.

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 में पिछले टूर्नामेंट जितनी ही प्राइज मनी रखी गई है.वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा पैसा जीतने वाली टीम को मिलता है. मैच जीतने के लिए भी प्राइज मनी होती है.

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 जीत लिया. फाइनल में भारतीय टीम को हराकर उसने छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 240 रन का स्कोर बनाया. इसे ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही मोटी इनाम राशि भी अपने नाम की. वर्ल्ड विजेता टीम को आईसीसी से इनामी रकम के रूप में 40 लाख डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को 2.31 करोड़ रुपये और मिलेंगे. यह रकम उसे लीग स्टेज में सात मैच जीतने की बदौलत मिलेगी. हरेक लीग मैच के विजेता को 33 लाख रुपये मिलते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज में सात मैच जीते थे.

 

वहीं उपविजेता टीम को इसका आधा यानी 20 लाख डॉलर (करीब साढ़े 16 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यानी भारत को उपविजेता के रूप में 16.50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा उसके खाते में 2.97 करोड़ रुपये और आएंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने सभी नौ लीग मैच जीते थे. वर्ल्ड कप में विजेता और उपविजेता के साथ ही हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को प्राइज मनी से रकम मिलती है. अब जान लीजिए किस टीम को कितने पैसे मिलेंगे.

 

जानिए वर्ल्ड कप में कैसे बांटी जाती है इनामी राशि

 

वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा रकम विजेता टीम को मिलते हैं. उसे इनामी रकम के साथ ही लीग स्टेज में जीतने पर हरेक मैच 33 लाख रुपये के करीब मिलते हैं. यह रकम हर टीम को लीग स्टेज में जीत हासिल करने पर मिलती है. इसके बाद उपविजेता टीम इनामी रकम हासिल करने में दूसरे नंबर पर रहती है. आईसीसी ने बताया कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीमों के आठ लाख डॉलर यानी साढ़े छह करोड़ रुपये के आसपास मिलेंगे. जो टीमें लीग स्टेज से बाहर जाएंगी उनमें से हरेक को एक लाख डॉलर मिलेंगे यानी 80 लाख रुपये.

 

लीग स्टेज में एक मैच जीतने पर विजेता टीम को 40 हजार डॉलर यानी 33 लाख रुपये के करीब मिलेंगे. ग्रुप स्टेज के 45 मैचों के दौरान कुल 18 लाख डॉलर 10 टीमों के बीच बंटेंगे. आईसीसी ने प्राइज मनी में 2019 वर्ल्ड कप की तुलना में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछली बार भी इतनी ही प्राइज मनी रखी गई थी.

 

कुल इनामी रकम- एक करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 82 करोड़ रुपये)


विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया - 33 करोड़ रुपये+2.31 करोड़ रुपये
उपविजेता टीम भारत - 16.50 करोड़ रुपये+2.97 करोड़ रुपये

 

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों की प्राइज मनी


साउथ अफ्रीका- साढ़े छह करोड़ रुपये+2.31 करोड़ रुपये
न्यूजीलैंड- साढ़ छह करोड़ रुपये+1.65 करोड़ रुपये

 

लीग स्टेज से बाहर होने वाली टीमों की प्राइज मनी


पाकिस्तान- 82 लाख+1.32 करोड़ रुपये
अफगानिस्तान- 82 लाख+1.32 करोड़ रुपये
इंग्लैंड- 82 लाख+99 लाख रुपये
बांग्लादेश- 82 लाख+66 लाख रुपये
श्रीलंका- 82 लाख+66 लाख रुपये
नेदरलैंड्स- 82 लाख+66 लाख रुपये

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS Final: भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गुरूर से गरजा, चिढ़ाते हुए कहा- उस देश को कभी...
World Cup Final में हार से बिखरे रोहित शर्मा, कहा - मैं इसे बहाना नहीं बनाना चाहता लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी में...
World Cup Final : ट्रेविस हेड ने शतक ठोकने के बाद खोला राज, बताया किस पॉइंट से मिला ट्रिगर, जिससे टीम इंडिया को हराने में हुई आसानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share