Exclusive: विराट या रोहित नहीं बल्कि ये युवा बल्लेबाज बनाएगा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन, जहीर खान की बड़ी भविष्यवाणी

शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेंगे या नहीं फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर के अनुसार ये बल्लेबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएगा.

Profile

SportsTak

गिल पर है पूरा दारोमदार

गिल पर है पूरा दारोमदार

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को खेलना है पहला मुकाबलाशुभमन गिल खेलेंगे या नहीं, अब तक नहीं हुआ कंफर्मजहीर खान ने गिल की तारीफ में पढ़े कसीदे

भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल को लेकर अभी भी भारतीय टीम के भीतर कंफ्यूजन है. गिल को डेंगू हुआ था और वो रिकवरी कर रहे हैं. ऐसे में न तो कप्तान और न ही कोच ने उनके खेलने को लेकर कुछ कंफर्म किया है. गिल धांसू फॉर्म में हैं और हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनका जलवा देख चुके हैं. गिल को इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा बल्लेबाज बताया जा रहा है और इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एक्सक्लूसिव तौर पर टीम इंडिया के पूर्व स्टार गेंदबाज जहीर खान ने भी इस बात पर हामी भरी.

 

शुभमन गिल के लिए साल 2023 बेहद शानदार साबित हुआ है. वो इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 20 मैचों में इस बल्लेबाज ने 1230 रन बनाए हैं. वहीं उनकी औसत 72.35 की है और स्ट्राइक रेट 105.03 की. गिल ने अब तक 6 शतक ठोके हैं जो इस साल किसी बल्लेबाज के जरिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा है.

 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

 

गिल बनाएंगे सबसे ज्यादा रन

 

इंडिया टुडे से खास बातचीत में जहीर खान ने कहा कि, वो गिल को इस वर्ल्ड कप का सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर देखते हैं. पूर्व पेसर ने कहा कि, 24 साल का ये बल्लेबाज अगर शुरुआत में अच्छी पारी खेलता है तो ये उनके लिए धांसू वर्ल्ड कप साबित होगा. जहीर ने कहा कि, गिल के लिए पहले ही ये साल शानदार रहा है. वो शतक, दोहरा शतक और कई सारे रन बना चुके हैं.

 

जहीर ने आगे कहा कि, उनके लिए फिलहाल सबकुछ परफेक्ट हो रहा है. उनके पास ताकत है. वो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. और यहीं से पता चलता कि आप टूर्नामेंट की शुरुआत कैसे कर रहे हैं. ऐसे में गिल के बल्ले से फिलहाल रन निकल रहे हैं. और अगर वो इस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनते हैं तो ये देखकर मुझे हैरानी नहीं होगी.

 

गिल के बदले इशान को मिल सकती है एंट्री


गिल की रिकवरी फिलहाल अच्छी चल रही है और इसकी पुष्टि द्रविड़ और रोहित कर चुके हैं. लेकिन वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह इशान किशन को रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है.

 

ये भी पढ़ें:

ODI World Cup, IND vs AUS: क्या बारिश के चलते धुल जाएगा भारत- ऑस्ट्रेलिया मैच? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs AUS : 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन को पहले मुकाबले में मात देने उतरेगी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share