World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल के खेलने पर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दे डाला है.

Profile

SportsTak

शुभमन गिल और रोहित शर्मा

शुभमन गिल और रोहित शर्मा

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के पहले मैच से बाहर रह सकते हैं शुभमन गिलशुभमन गिल पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी अपडेट दी है

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर रविवार को ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ मैच से करेगी. इससे पहले टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) चिंता का विषय बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ माना जा रहा है कि गिल को डेंगू हुआ है. जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर रह सकते हैं. लेकिन रोहित शर्मा ने अब गिल के खेलने पर बड़ी अपडेट दे डाली है.

 

शुभमन गिल बीमार हैं 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि सभी खिलाड़ियों और टीम का माहौल काफी अच्छा है. हम टूर्नामेंट का आगाज करने के लिए काफी उत्साहित हैं. टीम में सभी फिट हैं और माना कि शुभमन गिल बीमार है लेकिन अभी तक उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर नहीं किया गया है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक़ गिल का खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. इस तरह अगर गिल नहीं खेलते हैं तो फिर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

अतीत से नहीं पड़ता फर्क 


रोहित ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर आगे कहा कि हमने अतीत में क्या किया है. इससे फर्क नहीं पड़ता है. हमारे लिए अपनी ताकत पर ध्यान देना, यहां की परिस्थितियों का आकलन करना बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि पिचें थोड़ी मुश्किल हो सकती हैं. इसलिए खेल के दौरान कई चीजेन मायने रखती हैं. हमने मार्च में ऑस्ट्रेलिया से खेला था और उस मैच में हम पीछे रह गए थे. लेकिन अब हमें पता है कि हमसे कहां कमी रह गई थी.

 

बैटिंग में अनुभव आएगा काम 


भारतीय परिस्थितियों के बारे में रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी टीम में जो भी सात से आठ बल्लेबाज मौजूद हैं. वह सभी अलग-अलग तरह की शैली गेम में लेकर आते हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी बहुमुखी बनें क्योंकि इन हालात में खेलने के लिए आपको अपार अनुभव ही काम आएगा. मैं अपने खिलाड़ियों को आजादी देना चाहता हूं और सभी को टीम का पूरा समर्थन प्राप्त है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Salaam Cricket: कौन है टीम इंडिया का सुपरमैन? सुनील गावस्कर ने खोला राज, इस ऑस्ट्रेलियाई को लेकर दे दी चेतावनी

Asian Games: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने जीता सोना, एशियन गेम्स मेंस डबल्स में पहली बार आया गोल्ड मेडल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share