टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के बयान पर करारा जवाब दिया है. इंजमाम ने कहा था कि भारतीय टीम गेंद के साथ छेड़छाड़ कर रही है तभी जाकर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिवर्स स्विंग मिल रही है. हालांकि रोहित शर्मा ने इस बयान को पूरी तरह खारिज कर दिया. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कंगारुओं के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. उस दौरान उन्होंने तीन अहम विकेट लिए थे.
ADVERTISEMENT
इंजमाम उल हक ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि अर्शदीप और भारतीय टीम ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की है और यही कारण है कि उन्हें रिवर्स स्विंग मिल रही थी. इंजमाम ने कहा कि 15वें ओवर में जब अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कर रहे थे तब भी उनकी गेंद स्विंग कर रही थी. इसका मतलब है कि बॉल को 12वें-13वें ओवर तक तैयार कर दिया गया था. और यही कारण था कि वो रिवर्स स्विंग करवा रहे थे. अंपायरों को अपनी आंखें खोलनी होगी.
इंजमाम के आरोपों का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. मैं इसके बारे में क्या ही कहूं. आप इतनी धूप में खेल रहे हो. विकेट सूखी है. इसलिए गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है. ये हमारे लिए नहीं सभी टीमों के लिए हो रही है. हर टीम रिवर्स स्विंग करवा रही है. आपको अपना दिमाग खोलना होगा
सहवाग ने लगाई रिपोर्टर की क्लास
लेकिन अब इस मुद्दे पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है. सहवाग मीडिया से बेहद नाराज दिखे. सहवाग ने कहा कि मुझे सिर्फ एक बात से दिक्कत है. अगर किसी ने बयान दिया है तो ये रिपोर्टर का काम नहीं है वो उस बयान को लेकर सवाल पूछे. क्या आपके पास अपना खुद का सवाल नहीं है. या फिर आपको किसी और के बयान पर जवाब की जरूरत है. आप यहां विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हो. अगर मैं वहां होता मैं बिल्कुल जवाब नहीं देता.
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी
ADVERTISEMENT