T20 World Cup 2024: इंग्‍लैंड को बाहर करने के लिए स्‍कॉटलैंड से क्‍या जानबूझकर हारेगा ऑस्‍ट्रेलिया? हेजलवुड के कमेंट के बाद पैट कमिंस का बड़ा बयान

ऑस्‍ट्रेलिया के गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि उनकी टीम स्‍कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में इंग्‍लैंड को टूर्नामेंट से बाहर करने की कोशिश करेगा. 

Profile

किरण सिंह

पैट कमिंस (बाएं) और जॉश हेजलवुड (दाएं)

पैट कमिंस (बाएं) और जॉश हेजलवुड (दाएं)

Highlights:

सुपर 8 में पहुंच सकती है इंग्लिश टीम

ऑस्‍ट्रेलिया की जीत पर टिका इंग्‍लैंड की सफर

इंग्‍लैंड ने ओमान को 3.1 ओवर में 8  विकेट से हराकर सुपर 8 की दावेदारी ठोक दी है. एक समय टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी इंग्लिश टीम अब सुपर 8 में पहुंच सकती है, मगर उस कंडिशन में जब ऑस्‍ट्रेलिया स्‍कॉटलैंड को हरा दें और वो नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच जीते. ऑस्‍ट्रेलिया पर इंग्‍लैंड के सुपर 8 की चाबी है, मगर बीते दिनों ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि उनकी टीम स्‍कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में इंग्‍लैंड को टूर्नामेंट से बाहर करने की कोशिश करेगा. अब उनके इस कमेंट पर ऑस्‍ट्रेलिया के सफल कप्‍तान पैट कमिंस का बड़ा बयान आया है. 

 

कमिंस ने हेजलवुड के कमेंट को गंभीर ना बताते हुए कहा कि वे इंग्लैंड को मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर करने के लिए अपने नेट रन रेट में हेरफेर करने की कभी कोशिश नहीं करेंगे, क्योंकि ये ‘क्रिकेट की भावना के खिलाफ’ होगा. कमिंस ने कहा- 

 

मुझे लगता है कि जब आप खेलने के लिए मैदान पर उतरते हैं तो आप हर बार अपना बेस्‍ट देने की कोशिश करते हैं और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ये शायद क्रिकेट की भावना के खिलाफ है. हमने वास्तव में बहुत गहराई से नहीं सोचा है, क्योंकि रन रेट में हेरफेर के बारे में कभी चर्चा नहीं हुई.

 

हेजलवुड से की थी बात

 

कमिंस ने कहा कि उन्होंने हेजलवुड की टिप्पणियों के बारे में उनसे बात की थी और कहा कि नेट रन रेट के बारे में विचार कभी किसी के दिमाग में नहीं आया.  उन्होंने कहा-

 

मैं हेजलवुड से बात कर रहा था, जिन्होंने एक दिन इस बारे में थोड़ा मजाक किया था और मुझे लगता है कि इसे थोड़ा अलग करके देखा गया. हम वहां जाएंगे और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेंगे, जिन्होंने अब तक बहुत अच्छा टूर्नामेंट खेला है और यह कठिन मुकाबला होगा.

 

ओमान पर इंग्लैंड की आठ विकेट से जीत से इंग्लैंड का नेट रन रेट प्लस 3.08 हो गया है जो स्कॉटलैंड के प्लस 2.16 से काफी आगे है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs CAN, T20 World Cup 2024: टीम इंडिया आखिरी ग्रुप मैच की प्लेइंग XI में कर सकती है बदलाव, जानें कब-कहां देखें भारत vs कनाडा मुकाबले की Live Streaming

T20 World Cup 2024: भारत के दो सुपर-8 मैच तय, यहां जानें तीसरी संभावित टीम और पूरे शेड्यूल की डिटेल्‍स

MS Dhoni Charity: फौजी, युवा खिलाड़ी और बच्चे, धोनी ने इन तरीकों से जरूरतमंदों को दिया सहारा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share