अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, अब T20 वर्ल्ड कप टीम से भी इन 5 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, सामने आए ये नाम

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित- विराट की तो वापसी हुई है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें नहीं चुना गया. ऐसे में 5 खिलाड़ियों का पत्ता वर्ल्ड कप से कट सकता है.

Profile

SportsTak

गिल, इशान किशन और चहल

गिल, इशान किशन और चहल

Highlights:

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है

5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें नहीं चुना गया है

ऐसे में इन खिलाड़ियों के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में भी चुना जाना मुश्किल नजर आ रहा है

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से हो रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का ये आखिरी मुकाबला होगा. बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली की 14 महीने बाद टीम इंडिया के भीतर वापसी हो रही है.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ ही टीम को टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में हम आपके सामने उन 5 खिलाड़ियों की सूची लेकर आए हैं जो अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने से चूक गए. ऐसे में ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर हो सकते हैं.

 

युजवेंद्र चहल


युदवेंद्र चहल टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टी20 टीम में जगह नहीं मिली.  चहल अब तक कुल 96 बल्लेबाजों को सबसे छोटे फॉर्मेट में पवेलियन भेज चुके हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब तक ये खिलाड़ी एक भी मैच नहीं खेल पाया है.

 

भुनेश्वर कुमार


भुनेश्वर कुमार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की पेस अटैक को लीड कर रहे थे लेकिन नवंबर 2022 के बाद से अब तक भुवनेश्वर ने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान की एंट्री से भुवी के लिए अब कमबैक करना मुश्किल हो रहा है.

 

केएल राहुल


रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह केएल राहुल ने भी 10 नवंबर 2022 से टीम इंडिया के लिए टी20 मैच नहीं खेला है. रोहित और कोहली की तो वापसी हो चुकी है लेकिन राहुल को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया. इसका मतलब ये हुआ कि विकेटकीपर बल्लेबाज को छोटे फॉर्मेट के लिए सेलेक्टर्स नहीं देख रहे हैं.

 

श्रेयस अय्यर


ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर टी20 टीम का हिस्सा थे. 29 साल के बल्लेबाज ने अच्छा किया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में नहीं रखा गया है. हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव चोट के बाद वापसी करेंगे. ऐसे में अय्यर के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है.

 

इशान किशन


इशान किशन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में उन्होंने बाद में इस दौरे से नाम वापस ले लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज को अफगानिस्तान सीरीज के लिए भी टीम में नहीं रखा गया है. सैमसन को मौका दिया गया है. केरल का बल्लेबाज अगर तीन मैचों में अच्छा स्कोर करता है तो इशान के लिए दरवाजे बंद हो सकते हैं. वहीं इशान को जितेश शर्मा और ऋषभ पंत से भी टक्कर मिल सकती है.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: रोहित शर्मा को तगड़ा झटका, टीम इंडिया का सबसे अनुभवी गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकता है बाहर

बड़ी खबर: हर्निया की सर्जरी करवाएंगे सूर्यकुमार यादव, डोमेस्टिक सीजन के साथ आईपीएल के इतने मैच करेंगे मिस

फिर विवादों में शाकिब अल हसन, MP बनते ही फैन को जड़ा थप्पड़, VIDEO वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share