इंग्लैंड क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐलान होने वाला है. जॉस बटलर की कप्तानी में टीम चुनी जाएगी और इसमें कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिल सकते हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि जोफ्रा आर्चर टी20 वर्ल्ड कप कि इंग्लिश स्क्वॉड का हिस्सा होंगे. साथ ही पेसर क्रिस जॉर्डन की भी साल भर बाद वापसी तय मानी जा रही है. स्पिन विभाग में बड़ा फैसला लेते हुए टॉम हार्टली का सेलेक्शन पक्का लग रहा है. इस बाएं हाथ के स्पिनर ने कुछ महीनों पहले भारत दौरे से टेस्ट डेब्यू किया था और पांच मैच में 22 विकेट लिए थे. उन्होंने अभी कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है. इंग्लैंड अभी टी20 वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने पाकिस्तान को 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हराकर दूसरी बार खिताब जीता था.
ADVERTISEMENT
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट कहती है कि 88 टी20 मैच खेल चुके जॉर्डन की वापसी तय है. वे आखिरी बार साल 2023 में खेले थे. लेकिन जैमी ऑवर्टन की चोट ने उनके लिए दरवाजे खोल दिए. जॉर्डन पांच टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. पिछली बार जब इंग्लिश टीम जीती थी तब उन्होंने दो मैच खेले थे. वे डेथ बॉलर माने जाते हैं और निचले क्रम में उपयोगी रन जुटा सकते हैं. उनके चयन का मतलब होगा कि क्रिस वॉक्स बाहर रहेंगे.
आर्चर सालभर बाद खेलेंगे क्रिकेट!
आर्चर का सेलेक्शन तय माना जा रहा है. वे चोट की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. लेकिन अब फिट हो चुके हैं और टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की पेस बॉलिंग को धार दे सकते हैं. वे आखिरी बार आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. उन्हें इंग्लिश बोर्ड वेस्ट इंडीज-अमेरिका के लिए रवाना करने से पहले पाकिस्तान के खिलाफ चार मैच की सीरीज में आजमाएगा. बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम में नहीं होंगे क्योंकि वे पहले ही साफ कर चुके हैं कि घुटने की सर्जरी के रिहैब की वजह से वे यह वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे.
इंग्लैंड की बैटिंग में शतकवीरों की भरमार
इंग्लैंड की बैटिंग उसकी सबसे बड़ी ताकत रहेगी. इसमें बटलर के साथ ही विल जैक्स, फिल सॉल्ट, जॉनी बेयरस्टो जैसे नाम हैं. ये सभी अभी आईपीएल में खेल रहे हैं और तगड़ी फॉर्म में है. सॉल्ट को छोड़कर बाकी तीनों ने इस टूर्नामेंट में शतक लगाए हैं. इनका साथ देने के लिए बेन डकेट, हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टन भी होंगे. स्पिन बॉलिंग में आदिल रशीद, हार्टली के साथ ही मोईन अली होंगे तो पेस बॉलिंग में सैम करन, मार्क वुड और रीस टॉप्ली का चयन माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें
KKR vs DC: कुलदीप यादव ने स्टार्क की गेंद पर जड़ा शॉट, हर्षित राणा ने बना दिया छक्का, गेंदबाज की निकली हंसी तो गंभीर को आया गुस्सा, VIDEO
KKR vs DC: ऋषभ पंत को पहले बैटिंग की हार ने बुरी तरह तोड़ा, बल्लेबाजों को लताड़ा, बोले- हमने बॉलर्स...