Irfan Pathan afghanistan players dance: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया 20 जून से सुपर-8 का आगाज करने जा रही है. भारतीय टीम अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले अफगानी खिलाड़ियों ने भारतीय दिग्गज इरफान पठान को एक बेशकीमती तोहफा दिया है. अफगानिस्तान में यह तोहफा उन्हीं लोगों को दिया जाता है जो बेहद खास होते हैं. अफगानी खिलाड़ी इरफान पठान का काफी सम्मान करते हैं. इस खास तोहफे के साथ-साथ अफगानी खिलाड़ियों ने भारतीय दिग्गज को कुछ डांस स्टेप्स भी सिखाए. स्टार स्पोर्ट्स ने उनकी इस मुलाकात की वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
ADVERTISEMENT
इरफान पठान को खास तोहफा
टीम इंडिया के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले से पहले इरफान पठान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से मिलने पहुंचे. अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने इरफान पठान को तोहफे में खास साफा दिया है. अफगान टीम ने साफा देकर इरफान पठान का सम्मान किया है. इतना ही नहीं उन्होंने इरफान को कुछ नए डांस स्टेप्स भी सिखाए. इरफान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत पर पूरी टीम के साथ डांस किया था. गुलबदीन नायब ने इरफान को इस साफे की अहमियत के बारे में बताया. उन्होंने कहा,
ये जब हम किसी को देते हैं तो इसका मतलब है कि हम उसकी बहुत ज्यादा इज्जत करते हैं. ये चीज जिसको मिलता है वह खुश किस्मत होता है.
इस मुलाकात और अफगानिस्तानी टीम से मिले सम्मान के बाद इरफान ने सभी खिलाड़ियों को गले मिलकर अलविदा कहा.
टी20 में टीम इंडिया का दबदबा
टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीमें अबतक 8 बार भिड़ चुकी हैं. इन 8 मुकाबलों में भारत ने 7 बार बाजी मारी है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था. अफगानिस्तान को अभी भी अपने पहले जीत की तलाश हैं. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 3 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं. जहां पर हर बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AFG: मैच से पहले अफगानी बल्लेबाजी की धमकी, कहा- मैं मारूंगा, अगर बुमराह, अर्शदीप...
ADVERTISEMENT