IND vs AUS: रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का कायल हुआ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, मैच के बाद कहा- मैं देख चुका हूं कि अगर तुम...

IND vs AUS: जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा की तारीफ की है और उन्हें वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी बताया है. हेजलवुड ने कहा कि रोहित शर्मा को वो ऐसा कई बार करते हुए देख चुके हैं .

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मैच के बाद मिचेल मार्श से हाथ मिलाते रोहित शर्मा

मैच के बाद मिचेल मार्श से हाथ मिलाते रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की पारी खेलीIND vs AUS: रोहित शर्मा की पारी की अब हेजलवुड ने भी तारीफ की है

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आखिरकार फॉर्म में आ चुके हैं. और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो बल्लेबाजी की जिसने गेंद के सभी धागे खोल दिए. रोहित ने हर तरफ शॉट उड़ाए लेकिन वो अपने शतक से चूक गए. रोहित की पारी का ये नतीजा रहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रन से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं रोहित शर्मा की पारी को देखने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने भी उनकी तारीफ की है.

 

हेजलवुड ने की रोहित की तारीफ


जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा को वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी बताया है. रोहित ने मैच में 41 गेंद पर 92 रन ठोके और सिर्फ 8 रन से अपने शतक से चूक गए. रोहित ने 224.39 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके. हालांकि रोहित अपने शतक से उस वक्त चूक गए जब मिचेल स्टार्क ने उन्हें 12वें ओवर में आउट किया. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेजलवुड ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ आज थोड़ी कमजोर नजर आई. मैंने रोहित शर्मा को ऐसा करते हुए कई बार देखा है. वो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं.

 

हेजलवुड ने रोहित को लेकर आगे कहा कि अगर आप अपनी गेम से थोड़ा सा भी दूर जाएंगे तो वो मौका नहीं देंगे. वो शॉर्ट बाउंड्री की तरफ टारगेट कर रहे थे लेकिन बाद में हमने देखा कि वो हर तरफ शॉर्ट खेल रहे हैं. ऐसे में उनका क्लास देखने को मिला और आप उम्मीद कर सकते हैं कि वो टूर्नामेंट में और भी ऐसी पारी खेल सकते हैं.

 

हेजलवुड ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया से अगर किसी ने दूसरी पारी में गेम छीना तो वो जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की गेंदबाजी थी. विकेट काफी अच्छी थी जिसपर आपके लिए 190 का स्कोर सही था. चेज के दौरान भी सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन कुलदीप और जसप्रीत के 8 ओवरों में खेल पलट दिया. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था. चेज के दौरान ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों के नाम में दम कर दिया था और एक समय ऐसा लग रहा था कि एक बार फिर सबकुछ साल 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की तरह हो रहा है. लेकिन बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा के कैच ने इस बल्लेबाज को आउट कर दिया. हेड ने 43 गेंद पर 76 रन ठोके. अपनी पारी में उन्होंने कुल 9 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ भारत शान से सेमीफाइनल में, रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, अब अफगानिस्तान जीता तो कंगारू बाहर

IND vs AUS: रोहित शर्मा के तूफान नहीं इन दो खिलाड़ियों ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पक्‍की की टीम इंडिया की जीत, सचिन तेंदुलकर ने बताया क‍ैसे?

IND vs AUS : टीम इंडिया बिना सेमीफाइनल खेले कैसे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाएगी जगह, ऑस्ट्रेलिया पर जीत से ये क्या हुआ ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share