IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया करेगी प्लेइंग 11 में बदलाव या खिलाएगी पुरानी टीम, इस बल्लेबाज की हो सकती है एंट्री

IND vs AUS: टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मौका होगा कि वो संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में खिलाए. अब तक टीम इंडिया एक ही टीम के साथ खेलती आई है.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

विकेट मिलने के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया

विकेट मिलने के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया

Story Highlights:

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को मुकाबला खेला जाएगाIND vs AUS: इस मैच में संजू को खिलाने का आखिरी मौका है

भारत को टी20 विश्व कप 2024 के अपने अंतिम सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. यह मैच 24 जून सोमवार को सेंट विंसेंट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. त का एक पैर पहले ही सेमीफाइनल में है, लेकिन वह अंतिम चार में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा.

 

ऑस्ट्रेलिया को अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ करारी हार का सामना करना पड़ा है और अगर वे भारत से हार जाते हैं और फिर अफ़गानिस्तान अपने अंतिम सुपर 8 गेम में बांग्लादेश को हरा देता है, भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में नहीं हारी है. ऐसे में टीम के पास मौका होगा कि वो इस जीत की लय को बरकरार रखे. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम बाहर होने की कगार पर है. ऐसे में कंगारू उम्मीद करेंगे कि भले ही अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें हार मिली हो लेकिन भारत के खिलाफ जीतकर वो टूर्नामेंट में वापसी करें.

 

क्या संजू को मिलेगा मौका?


बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया और ये साबित कर दिया कि उसका हर खिलाड़ी कभी भी कमाल कर सकता है. बल्लेबाज़ी यूनिट ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और गेंदबाज़ी यूनिट ने जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की अगुआई में शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक ही प्लेइंग 11 खिलाई है ऐसे में यह आखिरी मैच है जिसमें वे संभावित रूप से प्रयोग कर सकते हैं. रविंद्र जडेजा ने टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. इस लिहाज से टीम अपनी लाइन-अप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल कर सकती है. भारत अतिरिक्त बल्लेबाज़ के रूप में संजू सैमसन को लाने का विकल्प चुन सकता है, लेकिन इससे उनकी गेंदबाज़ी कमजोर हो जाएगी.

 

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क की वापसी की उम्मीद है, क्योंकि वह टॉप ऑर्डर में भारतीय दाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. बड़े मैच में भारत को शुरुआत में दबाव में लाना सही तरीका है और मिचेल मार्श की टीम जोश हेजलवुड या एश्टन एगर में से किसी एक को अपनी लाइन-अप से बाहर कर सकती है. हालांकि ये ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल फैसला होगा क्योंकि एगर ने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा किया था. अफगानिस्तान के खिलाफ हेजलवुड महंगे साबित हुए थे, उन्होंने अपने चार ओवरों में 10 रन प्रति ओवर रन लुटाए, लेकिन बड़े मैचों में उनकी विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता.


ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत की संभावित XI


भारत की संभावित XI

 

विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI

 

ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड/एश्टन एगर

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs AFG : अफगानिस्तान से हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम तो इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन ने लिए मजे, कहा - कोई बड़ी बात नहीं कि फाइनल में...

वर्ल्‍ड कप में इन चार चैंपियंस ने अफगानिस्‍तान के आगे मानी हार, पिछले 8 महीने में राशिद खान की टीम ने सबको रौंदा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share