IND vs ENG: 'मैं अभी भी टेस्ट खेलना चाहता हूं', इंग्लैंड में अजिंक्य रहाणे ने जाहिर किया फिर से न खेल पाने का दर्द, बोले- मैं कभी भी...

अजिंक्य रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के बाद से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं. तब से ही वह वापसी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane of India looks on prior to day three of the ICC WTC Final at The Oval on June 09, 2023 in London.

Story Highlights:

अजिंक्य रहाणे अभी इंग्लैंड में हैं.

अजिंक्य रहाणे घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं.

भारत के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने की तमन्ना रखते हैं. उनका कहना है कि वे फिर से भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होना और खेलना चाहते हैं. अजिंक्य रहाणे 2023 के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. वे 37 साल के हो चुके हैं और अब लगता नहीं कि उनकी वापसी हो सकेगी. टीम इंडिया बल्लेबाजी में ट्रांजिशन में जा चुकी है. इसके चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सुपरस्टार टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. 

IND vs ENG: 'यह तो क्रिकेट नहीं', इंग्लैंड ने 7 फील्डर लेग साइड में लगाए तो सुनील गावस्कर का गुस्सा फूटा, बोले- गांगुली सुन रहे हैं तो...

रहाणे अभी इंग्लैंड में हैं. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के बीच स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से बात करते हुए टीम इंडिया में वापसी की इच्छा जाहिर की. उन्होंने माइकल आथर्टन और नासिर हुसैन से बात करते हुए कहा कि अभी भी उनमें टेस्ट खेलने का जुनून है. रहाणे ने कहा, 'यहां आकर अच्छा लग रहा है. मैं अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने का जुनून रखता हूं और इस समय अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं. कुछ दिनों के लिए यहां आया हूं. मैं ट्रेनिंग के कपड़े भी साथ लाया हूं जिससे कि खुद को फिट रख सकूं. हमारे घरेलू क्रिकेट का सीजन शुरू हो रहा है इसलिए तैयारी शुरू हो चुकी है.'

रहाणे बोले- मैं हार नहीं मानता

 

रहाणे को 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा, 'मैं कभी भी हार नहीं मानने वाला शख्स हूं. मैं हमेशा कोशिश करता हूं और मैदान पर अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन देता हूं. 100 फीसदी से ज्यादा देने की कोशिश रहती है. जो चीज मेरे काबू में है उसी पर ध्यान देता हूं. मैं घरेलू क्रिकेट भी खेल रहा हूं और मुझे इस समय काफी मजा आ रहा है.'

रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीती थी टेस्ट सीरीज

 

रहाणे के टेस्ट करियर का सबसे कमाल का समय 2020-21 में आया था जब उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी. तब विराट कोहली पिता बनने के चलते स्वदेश आ गए थे. बहुत सारे भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. ऐसे समय में रहाणे ने जबरदस्त कप्तानी करते टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताई थी.

IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने वापसी करते हुए उगली आग, भारत के खिलाफ फेंका करियर का सबसे तेज ओवर, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share