T20 World Cup 2024: बारिश, तूफान और बिजली के अलर्ट के बीच क्‍या हो पाएगा IND vs CAN का मैच, जानें टीम इंडिया के आखिरी ग्रुप मैच से पहले फ्लोरिडा का वेदर अपडेट

IND vs CAN: टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी, मगर इस मैच पर खतरे के काले बादल मंडरा रहे है. यहां पर होने वाला पिछला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था

Profile

किरण सिंह

अमेरिका और आयरलैंड मैच में बिजली को लेकर वॉर्निंग दी गई थी (PC : Getty)

अमेरिका और आयरलैंड मैच में बिजली को लेकर वॉर्निंग दी गई थी (PC : Getty)

Highlights:

T20 World Cup 2024: भारत और कनाडा के मैच को प्रभावित करेगा खराब मौसम

T20 World Cup 2024: फ्लोरिडा में भारी बारिश और तूफान की आशंका

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ शनिवार को ग्रुप ए का अपना आखिरी मैच खेलेगी. लगातार तीन जीत के साथ टीम इंडिया पहले ही सुपर 8 में पहुंच गई है. ऐसे में कनाडा के खिलाफ मैच सुपर 8 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है. इस मुकाबले में सुपर 8 से पहले टीम इंडिया प्‍लेइंग इलेवन में कुछ बड़े दांव भी आजमा सकती है. हालांकि 

इस मैच पर खतरा मंडरा रहा है. 

 

भारत और कनाडा के बीच मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा और फ्लोरिडा का मौसम काफी बिगड़ा हुआ है. भारी बारिश और तूफान के कारण इस वेन्‍यू पर 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड का मैच भी धुल गया था. उस मुकाबले के दौरान तो बिजली को लेकर वॉनिंग भी दी  गई. दरअसल उस मैच में जब बारिश रुकने के बाद अंपायर मैदान की जांच के लिए गए तो उस वक्‍त एक बिजली कड़की और उनकी वार्निंग की दी गई, जिसके तुरंत बाद तूफान आ गया.

 

बारिश और तूफान को लेकर पूर्वानुमान

 

अब भारत और कनाडा के मैच में फ्लोरिडा के मौसम की बात करें तो मुकाबले से पहले आसमान थोड़ा साफ नजर आया, मगर इस मुकाबले में बारिश की आशंका है. Accuweather. com के अनुसार 88 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है. तूफान की भी आशंका है.


अगर खेल की संभावना बनती भी है तो मौसम के चलते उसमें देरी हो सकती है. ग्राउंड्समैन के लिए ये गीले आउटफील्‍ड को मैच के लिए तैयार करना एक बड़ा टास्‍क होगा. खराब मौसम के कारण टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन भी रद्द हो गया था. ऐसे में सुपर 8 से पहले टीम इंडिया के आखिरी ग्रुप मैच पर खतरे के काले बादल मंडरा रहे हैं. भारत बारबाडोस में सुपर 8 के अपने ग्रुप वन में अफगानिस्‍तान के खिलाफ खेलेगा.  
 

भारतीय स्‍क्‍वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

 

कनाडा स्‍क्‍वॉड: साद बिन जफर (कप्तान), एरॉन जॉनसन, डाइलन हेलिगर, दिलप्रीत बाजवा, ऋषिव जोशी, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल तथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, परगट सिंह, रवींद्रपाल सिंह, रेयानखान पठान और श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर).

 

ये भी पढ़ें :- 

SA vs NEP: नेपाल ने साउथ अफ्रीका को सुपर 8 से पहले दिखाया आईना, मार्करम की टीम ने महज एक रन से जीता आखिरी ग्रुप मैच

बाबर आजम-शाहीन अफरीदी को टीम से निकालने की मांग, पाकिस्‍तान के T20 World Cup से बाहर होने के बाद बोला PAK स्‍टार- ये सोशल मीडिया के किंग हैं

अफगानिस्‍तान को भारत के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले से पहले तगड़ा झटका, मैच विनिंग गेंदबाज T20 World Cup 2024 से बाहर, रिप्‍लेसमेंट की हुई एंट्री

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share