भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बराबाडोस में खेला जाना है. लेकिन टीम इंडिया ने इस अहम मुकाबले से ठीक पहले प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया है. आईसीसी ने पुष्टि की है कि भारत ने शुक्रवार का अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया है. भारत को इस दौरान फ्लाइट लेनी थी और उसके बाद खिलाड़ी थक जाते इसलिए इस ट्रेनिंग सेशन को रद्द किया गया. फाइनल की शुरुआत शनिवार को बारबाडोस में होगी. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है.
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम ने नहीं किया अभ्यास
भारत ने आईसीसी को इसकी जानकारी दे दी है. इसके अलावा टीम इंडिया ने बैक टू बैक दो प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया. पहला प्रेस कॉन्फेंस सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर 68 रन की जीत के बाद था जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल थे. वहीं दूसरा प्रेस कॉन्फ्रेंस मीडिया से बातचीत थी जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ थे.
टीम इंडिया के जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे जिन्होंने 4 ओवरों में 3 विकेट लेकर कुल 23 रन दिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.80 की थी. और भारत इस धीमी पिच पर पहले ही 10-15 रन आगे था. अक्षर ने मैच के बाद कहा कि हम 170 रन को आसानी से डिफेंड कर सकते थे. विकेट जैसी थी उसको लेकर हमने रोहित शर्मा से बात की थी. और उन्होंने हमें कहा था कि इस पिच पर बड़े शॉट खेलना मुश्किल है. गेंद काफी ज्यादा घूम रही है. ऐसे में हमने सोच लिया था कि 150-160 इस विकेट पर काफी रन हैं. लेकिन हमने 170 बनाया जो हमारे लिए फायदेमंद रहा.
मैच की बात करें तो भारत ने 16.4 ओवरों में इंग्लैंड को 103 रन पर ढेर कर दिया और तीसरी बार फाइनल में एंट्री की. ऐसे में साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईसीसी खिताब जीतने का भारत का सपना अब बस एक कदम और दूर है. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि विराट क्लास खिलाड़ी हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि उन्होंने फाइनल के लिए अपनी पारी बचाकर रखी है.
बता दें कि दोनों टीमें बारबाडोस तो पहुंच चुकी है. लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम को फ्लाइट लेने के दौरान काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि त्रिनिदाद से टीम को बारबाडोस के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन बारबाडोस एयरपोर्ट पर एक प्लेन क्रैश के चलते रनवे को बंद कर दिया गया. वहीं इसके चलते कई फ्लाइट्स के समय को भी बदल दिया गया. और यही कारण था कि अफ्रीकी टीम, सपोर्ट स्टाफ, आईसीसी ऑफिशियल्स सही समय पर वहां पहुंच नहीं पाए.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT