साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री के साथ ही भारत का भी सेमीफाइनल मुकाबला लगभग तय हो गया है. ग्रुप दो की दो सेमीफाइनलिस्ट तय हो गई है. इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका टॉप और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. सुपर 8 में साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने तीनों मैच जीते और कुल 6 अंकों के साथ टॉप पर फिनिश किया. ग्रुप दो में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसने तीन में से दो मैच जीते और एक में उसे हार मिली. सेमीफाइनल मुकाबले 26 और 27 जनवरी को खेले जाएंगे.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया सुपर 8 के ग्रुप एक में दो मैचों में दो जीत के साथ टॉप पर है. वो सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सुपर 8 मैच खेलेगी. यदि भारतऑस्ट्रेलिया को हराकर ग्रुप एक में टॉप पर फिनिश करता है तो सेमीफाइनल में उसका सामना जॉस बटलर की इंग्लैंड की टीम से होगा. दरअसल पहले सेमीफाइनल में ग्रुप दो की टॉपर और ग्रुप एक की दूसरे नंबर की टीम भिड़ेगी. जबकि दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप एक की टॉप और ग्रुप दो की दूसरे नंबर की टीम के बीच होगा. यानी भारत का मुकाबला 27 जून को गयाना में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से हो सकता है, जो ग्रुप दो में दूसरे नंबर पर है.
ग्रुप एक में भारत की स्थिति
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ग्रुप एक में टॉप पर ही है और दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिस पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. भारत का ग्रुप एक में टॉप पर रहना लगभग तय है, क्योंकि चार अंक के साथ उसकी नेट रन रेट सबसे ज्यादा 2.425 है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दो मैचों में दो अंक है, उसकी नेट रन रेट 0.223 है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ अपना आखिरी सुपर 8 मैच खेलेंगे. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो छह अंकों के साथ ग्रुप एक में उसकी टॉप पोजीशन पक्की हो जाएगी.
अगर भारत मैच गंवा देता है, मगर हार का अंतर कम रहता है तो भी भारतीय टॉप टॉप पर रहेगी और ऑस्ट्रेलियाई टीम चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, मगर नेट रन रेट के आधार पर ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहेगी. भारत उस कंडीशन में दूसरे स्थान पर फिसल सकता है, जब ऑस्ट्रेलिया रोहित एंड कंपनी पर बड़े अंतर से जीत हासिल करें. ऐसे में फिर भारतीय टीम ग्रुप दो की टॉपर साउथ अफ्रीका से सेमीफाइनल में भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT