टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के अभियान का आगाज हो गया है. अपने ओपनिंग मैच में भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरी. टॉस भारत के पक्ष में रहा और कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इसके बाद मैदान पर जब दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए आईं तो दोनों ही टीमों के प्लेयर्स काफी इमोशनल हो गए. इस दौरान टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की आंखों में आंसू भी आ गए.
ADVERTISEMENT
राष्ट्रगान के दौरान दोनों दिग्गज काफी इमोशनल नजर आए. उनकी आंखें भरी हुई नजर आई. रोहित और कोहली की नम आंखों की तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिस पर पाकिस्तानी फैंस प्यार लुटा रहे हैं. पाकिस्तानी फैंस दोनों दिग्गजों की इमोशनल फोटो पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
दरअसल भारत एक दशक से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. रोहित और कोहली दोनों भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, मगर दोनों ही अभी तक कामयाब नहीं हो पाए. पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम फाइनल में पहुंची थी, मगर टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दोनों का ही ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप माना जा रहा है. ऐसे में दोनों पूरा जोर लगाने वाले हैं.
भारतीय टीम में कई बदलाव
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने कई बड़े बदलाव किए. यहां तक कि कोहली के बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव किया गया. आयरलैंड के खिलाफ कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए. जबकि कोहली पहले मैच में ओपनिंग करेंगे.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे.
ये भी पढ़ें :-