T20 World Cup 2024 : भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगी फाइनल की जंग, सौरव गांगुली ने इन दो टीमो के बताए नाम

T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सौरव गांगुली ने की बड़ी भविष्यवाणी और फाइनल में जाने वाली दो टीमों के बताए नाम.

Profile

Shubham Pandey

वर्ल्ड कप 2023 में मैच से पहले एक दूसरे से मिलते बाबर आजम और रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप 2023 में मैच से पहले एक दूसरे से मिलते बाबर आजम और रोहित शर्मा

Highlights:

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सौरव गांगुली की बड़ी भविष्यवाणीT20 World Cup 2024 : फाइनल में जाने वाली दो टीमों के बताए नाम

T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जून माह में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है. साल 2007 से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें भाग लेंगी. जिससे पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ी भविष्यवाणी की और फाइनल में जाने वाली दो टीमों के नाम बताए हैं. इसमें गांगुली ने एक टीम के रूप में भारत को चुना जबकि उनके सामने कौन सी टीम होगी उसका भी नाम बता डाला.

 

सौरव गांगुली ने क्या कहा ?

 

सौरव गांगुली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जाने वाली दो टीमों के नाम बताते हुए एक मेगा इवेंट में कहा,

 

मेरे हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया सबसे बेहतरीन टीमें हैं और मैं निश्चित हूं कि ये दोनों टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल में जा सकती है. भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है, उसमें सभी मैच विनर खिलाड़ी हैं और मुझे पता है कि राहुल द्रविड़ व रोहित शर्मा ने बेस्ट 15 खिलाड़ियों को चुना है.

 


वहीं टीम इंडिया में रिंकू सिंह को नहीं शामिल किए जाने की वजह बताते हुए गांगुली ने कहा,

 

वेस्टइंडीज में मेरे ख्याल से पिच काफी धीमी रहने वाली है. इसलिए चयनकर्ताओं ने माना कि टीम के साथ एक एक्स्ट्रा स्पिनर को भेजें. मेरे ख्याल से यही कारण है कि रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला. लेकिन कोई बात नहीं रिंकू के लिए अभी ये सब शुरुआत है.

 


भारत-पाकिस्तान का कब होगा मुकाबला 


मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज दो जून से होने वाला है. जिसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान में खेला जाना है. जिसका सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

टी20 वर्ल्ड का के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC 2024: टीम इंडिया की जर्सी की फोटो हुई लीक तो BCCI पर भड़के फैंस, कहा- इससे खराब कुछ नहीं

LSG vs KKR: बैन होते ही कोलकाता के खिलाड़ी की बदल गई चाल, BCCI को चिढ़ाया, विकेट लेने के बाद मनाया अलग तरह का जश्न

T20 WC 2024 Terror Threat: टी20 वर्ल्ड कप पर पाकिस्तान से आई आतंकी हमले की धमकी, अलर्ट मिलने के बाद सहमा ये देश

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share