वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्शन का बेसब्री से फैंस और खिलाड़ी इंतजार कर रहे हैं. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन अप्रैल के आखिरी सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में हो सकता है. इसके तहते 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे. अजीत अगरकर की अध्यक्षता में सेलेक्शन कमिटी आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चुनाव करेगी. इससे पहले चयन समिति में एक नया सेलेक्टर भी शामिल हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल या 1 मई को भारतीय टीम के सेलेक्शन के लिए चयन समिति की मुलाकात हो सकती है. 10 मई के आसपास तक आईसीसी को चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट देनी होती है. इस लिहाज से मई के पहले सप्ताह में भारत की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड सामने आ जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होना है. भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ है. इसके बाद उसे 9 जून को पाकिस्तान से भिड़ना है. उसका आखिरी ग्रुप मैच अमेरिका से 12 जून को है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने सभी ग्रुप मैच अमेरिका में ही खेलेगी.
पंत खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024
इस बात की पूरी संभावना है कि विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे. उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2024 से वापसी की है. कार हादसे की वजह से वे सवा साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे.
रोहित शर्मा कप्तान तो हार्दिक पंड्या होंगे उपकप्तान
भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान को लेकर संशय खत्म हो चुका है. रोहित शर्मा लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में कमान संभालेंगे तो हार्दिक पंड्या उनके डेप्युटी होंगे. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने जनवरी में टीम इंडिया की कप्तानी का ऐलान कर दिया था. रोहित ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी कप्तानी की थी तब टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी. इस बात की पूरी संभावना है कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा. ऐसे में वे अपनी कप्तानी में भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करेंगे. उन्होंने अभी तक तीन आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी की है. टी20 वर्ल्ड कप के अलावा 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 वर्ल्ड कप में भी वे मुखिया थे. इन दोनों टूर्नामेंट में भारत फाइनल में हार गया था.
ये भी पढे़ं
PAK vs NZ T20 Series: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम का ऐलान, सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले को मिली जगह, मोहम्मद आमिर की भी हुई वापसी
सनराइजर्स हैदराबाद ने वानिंदु हसारंगा के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, मुंबई इंडियंस की टीम में खेलने वाला सितारा हुआ शामिल
'बोले जो कोयल बागों में', एमएस धोनी ने लाइव मैच में जुल्फें संवारी तो DJ ने बजाया सुपरहिट गाना, देखिए मजेदार Video