IPL 2024: विराट कोहली को आया पाकिस्तान से बुलावा, अफरीदी ने कहा- 'आकर पाकिस्तान सुपर लीग खेलो'

Pakistan Invites virat: शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को पाकिस्तान बुलाया है और उन्हें अपना एंबेसडर बताया है. अफरीदी ने कहा कि विराट को पीएसएल खेलना चाहिए.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मैदान पर हंसते विराट कोहली, शाहीन अफरीदी को ताली देते बाबर आजम

मैदान पर हंसते विराट कोहली, शाहीन अफरीदी को ताली देते बाबर आजम

Story Highlights:

Pakistan Invites virat: पाकिस्तान की तरफ से विराट कोहली को बुलावा आया है

Pakistan Invites virat: शाहिद अफरीदी ने कहा कि विराट को यहां आकर पीएसएल खेलना चाहिए

Pakistan Invites virat kohli:  टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली फिलहाल ट्रेंड कर रहे हैं. कारण है उनकी टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स में पहुंच गई है. आरसीबी की टीम ने शुरुआत में लगातार मैच गंवाए लेकिन इसके बाद टीम ने सीधे 6 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लिया. विराट कोहली के पास टूर्नामेंट में फिलहाल ऑरेंज कैप है और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस बीच अब पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी विराट कोहली की याद आ रही है. विराट कोहली को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने को लेकर बुलावा आया है.

 

PSL खेलने के लिए आए विराट: अफरीदी


पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने कोहली के उस बयान पर जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि वो एक बार पाकिस्तान जरूर जाना चाहते हैं. ऐसे में अफरीदी ने कहा कि वो हमारे देश के एंबेसडर हैं. अफरीदी ने कहा कि मैं विराट कोहली के इस बयान की तारीफ करता हूं. उन्होंने कोहली का शुक्रिया अदा किया और उन्हें पाकिस्तान आने का बुलावा दिया. वहीं अफरीदी ने ये भी कहा कि उन्हें पाकिस्तान आकर पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेना चाहिए और भारतीय टीम को भी साथ लेकर आना चाहिए.

 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ सालों से क्रिकेट के रिश्ते खराब हैं. आतंकवाद और राजीनितक टेंशन के चलते दोनों देश अब एक साथ सीरीज नहीं खेलते और आईसीसी इवेंट्स में ही दोनों के बीच टक्कर होती है. अफरीदी ने यहां भारत सरकार से गुजारिश की और कहा कि उन्हें टीम इंडिया को पाकिस्तान आने की परमिशन देनी चाहिए. इससे दोनों देशों के रिश्तों में फिर से सुधार होगा.

 

बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा था कि वो पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज खेलने में दिलचस्पी रखते हैं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब अगली टक्कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को न्यूयॉर्क में होनी है. इस मुकाबले के लिए दोनों देशों के फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

 

प्लेऑफ्स के लिए तैयार विराट


बता दें कि आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने लगातार 6 मैच जीत प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हरा दिया. अब टीम के एलिमिनेटर मुकाबले में 22 मई को राजस्थान रॉयल्स से टकराना है.
 

ये भी पढे़ं

IPL 2024: पैट कमिंस ने भारतीय बल्लेबाज को बताया सबसे खौफनाक, बोले- मैं उसे बॉल नहीं फेंकना चाहूंगा
RCB की जीत पर चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- 5 ट्रॉफी में से एक इन्हें दे दो, ये बात नहीं पचा पा रहे
'पैसे नाले में बहा आए बेंगलुरु वाले', यश दयाल को RCB ने 5 करोड़ तो लोगों ने सुनाए ताने, पिता ने जाहिर किया दर्द

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share