टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमा 11 साल का सूखा खत्म कर दिया. भारत की तरफ से जीत के हीरो विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और सूर्यकुमार यादव रहे. सूर्य ने साउथ अफ्रीका के आखिरी सेट बल्लेबाज डेविड मिलर का हैरतअंगेज कैच लेकर सभी को चौंका दिया था. ये वो कैच था जिसने टीम इंडिया को खिताब पर कब्जा करने की दहलीज पर पहुंचा दिया था. ऐसे में अब टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस कैच को लेकर अपनी राय दी है और बताया है कि आखिर सूर्य ने इतना हैरतअंगेज कैच कैसे लिया.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया को जीत के लिए फाइनल ओवर में 16 रन की जरूरत थी. हार्दिक पंड्या ने ऑफ साइड में फुल टॉस गेंद डाली और डेविड मिलर ने उसे सीधे बाउंड्री पार मारने की कोशिश की. लेकिन सूर्य ने कैच को लपका. हवा में उछाला और फिर बाउंड्री के भीतर से अंदर आकर लपक लिया.
कैसे सूर्य ने लिया धमाकेदार कैच
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप के अनुसार सूर्यकुमार यादव ने प्रैक्टिश सेशन में ऐसे 50 कैच लिए हैं. लेकिन मैच में जब वो लम्हा आया तो ये उनके फैसले और जागरूकता के कारण ही मुमकिन हो पाया. सूर्य को पता था कि बाउंड्री की लाइन कहां है. टी दिली ने ये सभी बातें क्रिकेट.कॉम से कहीं.
बता दें कि मैच के बाद सूर्य को बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला जो बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया. दिलीप ने इस दौरान कहा कि हम बड़े मैचों में कमाल करने की बात कहते हैं. लेकिन हमने आज कमाल ही नहीं किया बल्कि कब्जा जमाया है. जिस तरह से सभी ने पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया वो काबिल ए तारीफ है. सभी ने अपना टैलेंट दिखाया और एक भेड़ियों की ग्रुप की तरह शिकार किया. राहुल और रोहित ने अपना रोल निभाया. लेकिन हम सबने मिलकर इसे पाया है. हम इस मौके पर जय शाह का स्वागत करते हैं जो सूर्य को फील्डिंग मेडल देंगे.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 सूर्यकुमार यादव के लिए ठीक ठाक रहा. बल्लेबाजी में कुछ अच्छी पारियों के अलावा वो फाइनल में पूरी तरह फेल रहे. टीम पर जब दबाव था तब सूर्य कुछ नहीं कर पाए और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें :-