भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में मोहम्मद सिराज के एक थ्रो ने मोहम्मद रिजवान को घायल कर दिया. पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बाहर निकलकर गेंद को सामने की तरफ हिट किया था और इसे भारतीय बॉलर ने रोका और फौरन थ्रो किया. यह सीधे रिजवान के हाथ पर जाकर लगी. इससे वह दर्द से कराह उठे. हालांकि सिराज ने उन्हें जाकर संभाला और गले लगाया. सिराज का थ्रो रिजवान को लगने के बाद पीछे की तरफ चला गया और इस हार्दिक पंड्या ने रोका. पाकिस्तान को एक रन मिला.
ADVERTISEMENT
IND vs PAK T20 World Cup 2024 Scorecard
सिराज के थ्रो से रिजवान के घायल होने की घटना दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हुई. पाकिस्तानी बल्लेबाज ने फुल लैंथ पर गेंद को सामने की तरफ ड्राइव किया. सिराज ने फौरन इसे रोका और रन आउट के लिए थ्रो कर दिया. रिजवान ने बचने की कोशिश की लेकिन गेंद हाथ पर जाकर लगी. रिजवान इससे बुरी तरह आहत हुए और गिर पड़े. लेकिन गेंद जब बाउंड्री की तरफ जाती दिखी तो उन्होंने एक रन ले ही लिया. सिराज ने हालांकि फौरन रिजवान को संभाला और दुख जताया. बाद में दोनों गले मिले और आगे बढ़े गए.
बुमराह ने किया रिजवान का शिकार
रिजवान बाद में दो बार और चोटिल हुए तब गेंदें उनके हाथ पर लगी. इससे भी उन्हें दर्द का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने एक छोर थामे रखा और पारी को आगे बढ़ाते रहे. उन्हें एक जीवनदान भी मिला. जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में शिवम दुबे ने फाइन लेग बाउंड्री पर उनका आसान सा कैच टपका दिया. रिजवान 44 गेंद में एक चौके व एक छक्के से 31 रन बनाने के बाद आउट हुए. जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर उन्हें रवाना किया. भारतीय बॉलर का यह दूसरा विकेट रहा. उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का विकेट भी लिया था. बाबर का कैच स्लिप में सूर्यकुमार यादव ने लपका था.
ये भी पढ़ें
Rishabh Pant: ऋषभ पंत के तीन कैच छूटे, एक बार स्टंप्स बचे, फिर लगाई चौकों की हैट्रिक, पाकिस्तान के सामने बने 'खतरों के खिलाड़ी'
T20 World Cup 2024, IND vs PAK : 51 गेंद में 30 रन बनाकर 7 विकेट खोने से टीम इंडिया का बुरा हाल, पाकिस्तान के सामने पहली बार नाम हुआ ये घटिया रिकॉर्ड
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान आसमान से पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को जेल से रिहा करने की हुई डिमांड, न्यूयॉर्क के मैदान ये क्या हुआ? देखें Video