भारत ने अमेरिका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सात विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में खेला गया. भारत और अमेरिका के बीच मुकाबले के साथ ही न्यूयॉर्क का यह स्टेडियम तोड़ दिया जाएगा. इसे टी20 वर्ल्ड कप के लिए ही बनाया गया था. यह क्रिकेट का पहला मॉड्यूलर स्टेडियम है. अब इसके सभी पुर्जे अलग कर दिए जाएंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आइजनहॉवर पार्क में स्टेडियम बनाने के लिए 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 248 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
ADVERTISEMENT
न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम को पांच महीने के अंदर तैयार किया गया था. आईसीसी ने अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप के मैच कराने का फैसला किया था. इसके अलावा डलास (टैक्सस) और फ्लोरिडा को भी टूर्नामेंट के मैचों के लिए चुना गया. सितंबर 2023 में नसाऊ काउंटी पर आखिरी फैसला हुआ. इससे पहले नॉर्थ कैरोलिना में मॉरिसविले को लेकर भी चर्चा हुई थी. लेकिन लॉजिस्टिक्स और पर्यावरण को कम नुकसान होने की वजह से नसाऊ काउंटी को चुना गया है. यह न्यूयॉर्क शहर से काफी दूर है. आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टेडियम बनाने के लिए इस जगह को लीज पर लिया था.
5 महीने में तैयार हुआ न्यूयॉर्क का स्टेडियम
जनवरी में नसाऊ काउंटी स्टेडियम को बनाने का काम शुरू हुआ था. मई में यह पूरी तरह से तैयार हो गया और इसकी कैपेसिटी 34 हजार दर्शकों की है. इस मैदान में चार ड्रॉप इन पिचेज पिछाई गई. इन्हें एडिलेड ओवल के क्यूरेटर ने तैयार किया और फ्लोरिडा से लाकर यहां बिछाया गया. इसी तरह से पास में ही सेंटियाग पार्क में छह प्रैक्टिस पिचेज भी बिछाई गई. टी20 वर्ल्ड कप के बाद यहां से बाकी का सेट अप हटा दिया जाएगा लेकिन पिचेज और आउटफील्ड को रखा जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि लोकल क्रिकेट क्लब और फैंस यहां खेल सकें. कोशिश यह भी की जा रही है कि मेजर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन के कुछ मैच यहां कराए जाएं.
नसाऊ काउंटी स्टेडियम में कितने मैच हुए
टी20 वर्ल्ड कप में नसाऊ काउंटी स्टेडियम में कुल आठ मैच कराए गए. भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने चार में से तीन मैच यहीं पर खेले. यहां की पिचेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही और रन बनाना बहुत मुश्किल साबित हुआ. 132 रन यहां का सर्वोच्च स्कोर रहा जो कनाडा ने आयरलैंड के खिलाफ बनाया. वहीं सबसे छोटा स्कोर 77 रन रहा जो श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के सामने बनाया था.
ये भी पढ़ें
IND vs USA: भारतीय टीम को अंपायर्स ने अमेरिका के खिलाफ क्यों दिए पांच पेनल्टी रन?
T20 World Cup 2024, IND vs USA : अर्शदीप के 'चौके' और सूर्यकुमार यादव की चौतरफा बैटिंग से टीम इंडिया ने सुपर-8 में बनाई जगह, लड़कर हारा अमेरिका
IND vs USA, Virat Kohli : विराट कोहली को भारतीय जांबाज ने गोल्डन डक पर भेजा पवेलियन, पहली बार उनके नाम जुड़ा ये घटिया रिकॉर्ड, देखें Video
ADVERTISEMENT