इशान किशन को BCCI द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - अगर उसे ये सजा नहीं मिलती तो...

Ishan Kishan : इशान किशन को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अग्गर उसके साथ ऐसा न हुआ होता तो वह मेरी वर्ल्ड कप टीम में होता.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 के एक मैच में आउट होकर पवेलियन जाते इशान किशन और दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू

आईपीएल 2024 के एक मैच में आउट होकर पवेलियन जाते इशान किशन और दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू

Highlights:

Ishan Kishan : इशान किशन को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से किया था बाहर

Ishan Kishan : इशान किशन के टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कही बड़ी बात

Ishan Kishan : आईपीएल 2024 सीजन के ठीक बाद जून माह में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसके लिए टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया का ऐलान एक मई तक या फिर उससे पहले जल्द ही होने वाला है. अब टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर जगह बनाने की रेस में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन जहां सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं इसके बाद ऋषभ पंत, केएल राहुल और इशान किशन का नाम भी शामिल है. लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अब इशान किशन और उनको सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करने पर विस्फ्फोटक बयान दे डाला.

 

नवजोत सिंह सिद्धू ने इशान किशन पर क्या कहा ?

 

नवजोत सिंह सिद्धू ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर का चयन करते हुए स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

 

अगर बीसीसीआई ने उसे सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करके सजा नहीं दी होती तो मैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए इशान किशन को भी चुनता क्योंकि शुरुआत में वह अटैक करता है और उसके रिफ्लेक्सेस भी कमाल हैं.

 

इशान किशन के साथ क्या हुआ था ?

 

इशान किशन की बात करें तो साउथ अफ्रीका दौरे पर जब तीन मैचों की टी20 सीरीज में उनकी जगह तीनों मैच जितेश शर्मा को खिलाए गए. इसके बाद इशान ने साउथ अफ्रीका के सामने दो टेस्ट मैचों की सीरीज से ब्रेक लेकर घर लौटने का फैसला किया. जबकि इस दौरान इशान किशन ने रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेली और मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ वड़ोदरा में ट्रेनिंग करते नजर आए थे. इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से भी जब इशान ने खुद को दूर रखा तो बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. यही कारण है कि सिद्धू ने इशान को नहीं चुना.

 


वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे संजू सैमसन को पहली पसंद बताते हुए कहा,

 

मेरे हिसाब से नंबर-1 पर संजू सैमसन हैं, वह फॉर्म में हैं ओए एक अलग सैमसन नजर आ रहे है. अगर भारत खुद को ऐसी स्थिति में पाता है जहां उसे एक अतिरिक्त ओपनर या नंबर 4 बल्लेबाज या नंबर 6 पर जरूरत है, तो आपके पास केएल राहुल हैं, जो फॉर्म में भी हैं. लेकिन मैं अब भी सैमसन को पहले प्राथमिकता दूंगा, उसके बाद मैं ऋषभ पंत को रखूंगा. क्योंकि वह चोट से वापसी कर रहा है और क्या आप उन्हें सफेद गेंद का स्पेशलिस्ट मानते हैं? उनकी फॉर्म थोड़ी ख़राब और बिखरी हुई है, लेकिन वह अब तक रेस में बने हुए हैं. इसलिए मैं इन तीन नाम के साथ जाना चाहूंगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

LSG vs RR : 9 में 8 मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के बावजूद अभी तक क्यों नहीं हुई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? जानिए पूरा मामला

Dhruv Jurel : ध्रुव जुरेल की मुराद हुई पूरी, पिता के सामने फिफ्टी जड़कर किया सैल्यूट, जीत के बाद परिवार से की ख़ास मुलाकात, दिल जीत लेगा ये Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share