इस भारतीय क्रिकेटर को लग रहा था ऋषभ पंत की याददाश्त जाने का डर, T20 World Cup 2024 के बीच बड़ा खुलासा

ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो लंबे समय तक मैदान से दूर रहे थे. जब वो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे, उस वक्‍त नीतीश राणा उनसे मिलने गए थे. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

ऋषभ पंत टी20 वर्ल्‍ड कप में कमाल कर रहे हैं

ऋषभ पंत टी20 वर्ल्‍ड कप में कमाल कर रहे हैं

Highlights:

Rishabh Pant: ऋषभ पंत सड़क हादसे के कारण काफी समय तक क्रिकेट से दूर थे

Rishabh Pant: आईपीएल 2024 से क्रिकेट मैदान पर वापसी की

ऋषभ पंत इस समय टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में बिजी है. उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि कोई भी चोट, हादसा, दर्द उन्‍हें खेलने से नहीं रोक सकता. दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में बुरी तरह चोटिल होने के कारण पंत लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे. उन्होंने आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी की और टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से टीम इंडिया में वापसी की. 

 

पंत को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में करीब 15 महीने लगे. ये पंत की जिद ही थी कि उन्‍होंने 15 महीने में ही वापसी कर ली, जबकि डॉक्‍टर उनसे पहले ही कह चुके थे कि उन्‍हें मैदान पर उतरने में इससे काफी ज्‍यादा समय लग सकता है, मगर पंत ने डॉक्‍टर्स को भी दिखा दिया कि वो क्रिकेट के लिए कुछ भी कर सकते हैं. सड़क हादसे में पंत बाल-बाल बचे थे, मगर उन्‍हें काफी चोटें आई थी. उन्‍हें कई सर्जरी से भी गुजरना पड़ा. 

 

राणा और पंत के बीच गजब की बॉन्डिंग

 

सड़क हादसे के बाद जब पंत अस्‍पताल में थे, तो नीतीश राणा भी उनसे मिलने पहुंचे. रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब शो पर बात करते हुए राणा ने खुलासा किया कि उन्‍हें डर था कि कहीं पंत की याददाश्त ना चली गई हो. पंत और नीतीश राणा काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं. दोनों के बीच अच्‍छी बॉन्डिंग है. राणा ने बताया कि पंत को जब उन्‍होंने हॉस्पिटल में देखा तो उनकी एक आंख बंद थी, मगर उनके चेहरे पर खुशी दिखी. पंत को उस वक्‍त अपने आस पास अपने लोग चाहिए थे. राणा ने बताया कि उन्‍हें देखकर पंत के चेहरे पर शांति थी. उन्‍होंने आगे कहा- 

 

31 दिसंबर की शाम तक पंत थोड़ी बहुत बात करने लगे थे. नए साल पर केक काटकर जश्‍न मनाया. उस वक्‍त उन्‍होंने मेरे कान में कहा कि भाई चिली पनीर खिला दे.

 

राणा ने कहा कि उसके बाद उन्‍होंने पंत को चिली पनीर खिलाया. कुछ दिन बाद जब वो थोड़े ठीक हुए तो उन्‍होंने पंत से पुरानी बात करनी शुरू की. राणा ने बताया कि उनकी चिंता इस बात को लेकर थी कि पंत को सिर में कोई चोट ना लगी हो और वो कोई पुरानी चीज ना भूले हो. राणा ने कहा-

 

मैंने उससे काफी बात की. वो बात की, जो उसे और मुझे पता है. उस टाइम मैंने उससे पूछा, उसे सब याद था. मेरी चिंता यही थी कि शरीर पर जो चोट लगी है, वो तो हुई है, मगर दिमाग से ठीक है.

 

राणा ने बताया कि उसके बाद वो जब भी पंत के साथ बैठते हैं क्रिकेट की बात नहीं करते.

 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया की T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में इस टीम से होगी टक्‍कर!

WI vs SA: साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री , तीन विकेट की हार के साथ वेस्‍टइंडीज T20 World Cup 2024 से बाहर

IND vs AUS, Weather Forecast: क्‍या भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला धुल जाएगा? सेंट लूसिया की भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, जानें टीम इंडिया के आखिरी सुपर 8 मैच का वेदर अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share