पीएम नरेन्द्र मोदी के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी रोहित शर्मा की टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनने की बधाई दी. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. रोहित की अगुआई में भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता. 11 साल के इंतजार के बाद भारतीय टीम ने आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. टीम इंडिया की इस जीत से पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने टीम को जीत की बधाई देते हुए तिकड़ी की जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्होंने कहा-
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड कप में शानदार जीत और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई. सूर्या, क्या शानदार कैच है. रोहित ये जीत आपके नेतृत्व का सबूत है. राहुल मुझे पता है कि टीम इंडिया को आपके मार्गदर्शन की कमी खलेगी. शानदार ब्लू मेन इन ब्लू ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है.
राहुल गांधी ने विराट कोहली के लिए एक और पोस्ट किया और कहा-
विराट को शानदार टी20 करियर के लिए बधाई. आप वाकई शानदार अंदाज में विदा ले रहे हैं.
भारत का 17 साल का इंतजार खत्म
भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराया. भारत ने 17 साल के इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले 2007 में पहला एडिशन जीता था. इस मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीकी टीम से कांटे की टक्कर की मिली. विराट कोहली की 76 रन की पारी के दम पर भारत ने 7 विकेट पर 176 रन बनाए. जवाब में उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह ने 8 विकेट पर 169 रन पर रोक दिया.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को फोन पर टीम इंडिया से बात की और बधाई की. उन्होंने हेड कोच राहुल द्रविड़ का आभार जताने के बाद ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के शानदार टी20 करियर की तारीफ की. पीएम मोदी ने हार्दिक पंड्या के आखिरी ओवर और सूर्यकुमार यादव के कैच की भी सराहना की.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT